Advertisement
27 June 2018

सैनिकों के नाम पर राजनैतिक रोटियां सेंकना बंद करे सरकारः कांग्रेस

File Photo

कांग्रेस ने देश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार देश की आंतरिक सुरक्षा से समझौता कर रही है और जवानों के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश कर रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पत्रकारों से कहा कि एक साल पहले बजट के लिए संसद की कमेटी की एक रिपोर्ट पीएमओ के पास गई लेकिन इस रिपोर्ट पर कुछ नहीं किया गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि जवानों के पास मौजूद 68 फीसदी हथियार किसी काम के नहीं हैं। रक्षा बजट चार वर्षों में लगातार घटा है। पुराने हथियारों से सैनिक मुकाबला कर रहे हैं और उनका लगातार मनोबल गिरा है। सैनिकों के नाम पर आपको वोट चाहिए, लेकिन सैनिकों की परेशानियों की सरकार को कोई चिंता नहीं है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि डोकलाम में गतिरोध हुआ और उरी में हमला हुआ। इसके बाद जो रक्षा उपकरण खरीदे गए, उनका भुगतान भी नहीं हो पा रहा है। मोदी सरकार की न नीयत साफ है, न सोच और न ही नीति। आए दिन सीमा पर हमले में हमारे जवान शहीद हो रहे हैं। जवानों के पास बजट नहीं है, ‘रेडी टू अटैक’ हथियार नहीं हैं। आधुनिकीकरण के लिए जितने बजट की मांग की जा रही है सरकार को उसे पूरा करना चाहिए।

Advertisement

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी मेक इन इंडिया के पैसे खुद के प्रचार में खर्च कर रहे हैं जो फेल हो गया है। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि 2014 में भाजपा सरकार बनने के समय बड़े बड़े वादे किए गए थे। रक्षा क्षेत्र में यह वादा किया गया था लेकिन कोई वादा पूरा नहीं हुआ। उन्होंने मोदी सरकार से सवाल किया कि पुलिस सुधारों का क्या हुआ, जिसका सत्ता में आने पर मोदी ने वादा किया था?

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: congress, attack, modi government, solders, internal security
OUTLOOK 27 June, 2018
Advertisement