Advertisement
02 May 2017

पाक की नापाक हरकत: मोदी सरकार पर कांग्रेस का हमला

google

पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने मंगलवार को साफ कहा कि सीमा पार उत्पन्न होने वाली चुनौती से निबटने के लिए सरकार को गंभीर कदम उठाये जाने की जरूरत है।

पटेल ने ट्वीट कर कश्मीर के ताजा घटनाक्रम पर चिंता जतायी। उन्होंने कहा, कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबरें आयी हैं। पाक सुरक्षा बलों और आतंकवादियों द्वारा मारे गये जवानों, पुलिसकर्मियों एवं नागरिकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, सीमा पार उत्पन्न होने वाली चुनौती से निबटने के लिए सरकार को गंभीर कदम उठाने की दरकार है।

 गौर हो कि कश्मीर में सोमवार को मोर्टार की भारी गोलाबारी के बीच पाकिस्तान के विशेष बलों की टीम नियंत्रण रेखा पार करके भारतीय सीमा में करीब 250 मीटर तक भीतर घुसकर पुंछ सेक्टर में आई और भारत के दो जवानों के सिर धड़ से अलग कर दिए।

Advertisement

कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को ही हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों ने बड़ा हमला कर सात लोगों की जान ले ली। आतंकवादियों ने पांच पुलिसकर्मियों और बैंक के दो कर्मचारियों को गोली मार दी। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पाक, आतंक, भारत, सुरक्षा बल, pak, terrorist, india, security forces
OUTLOOK 02 May, 2017
Advertisement