Advertisement
21 June 2018

कांग्रेस ने मोदी पर साधा निशाना, कहा- पीएम अर्थव्यवस्था को लेकर कर रहे हैं उल्टा आसन

File Photo

कांग्रेस ने किसानों, देश की अर्थव्यवस्था और जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि बेशक पीएम योग के जरिए स्वास्थ्य सुधारने की बात कहें लेकिन योग से समाज और अर्थव्यवस्था की सेहत नहीं सुधरेगी। इसके लिए मोदी सरकार को अपनी कार्यप्रणाली बदलनी होगी और सभी को साथ लेकर चलना होगा।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद प्रमोद तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री अर्थव्यवस्था को लेकर उल्टा आसन कर रहे हैं। हम पूछना चाहते हैं कि बीमार अर्थव्यवस्था को ठीक करने के लिए सही आसन कब करेंगे? पीएम के ‘योग तोड़ता नहीं, जोड़ता है’ वाले बयान पर तिवारी ने कहा, ‘मोदी जी और भाजपा ने ही समाज को तोड़ा है। योग से यह नहीं जुड़ने वाला है।' 

जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन टूटने के मुद्दे पर सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘भाजपा के लोग कह रहे हैं कि देशहित में वे गठबंधन से अलग हुए। क्या महबूबा मुफ्ती के साथ तीन साल तक सत्ता में रहकर वे देशहित के खिलाफ काम कर रहे थे? तो क्या तीन साल में कश्मीर की बर्बादी की जिम्मेदारी मोदी जी की नहीं होगी? इससे पहले गठबंधन वाली पार्टियों के साथ मोदीजी का रैवया क्या रहा, यह सभी जानते हैं। हम तो माफ भी कर देंगे लेकिन श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आत्मा इनको कभी माफ नहीं करेगी।’

Advertisement

सुब्रमण्यम के मुद्दे पर कांग्रेस नेता ने कहा, ‘नौका डूबने लगती है तो समझदार लोग भाग जाते हैं। अरविंद सुब्रमण्यम को मालूम था कि भारतीय अर्थव्यवस्था ऐसे भंवर में फंसी हुई है कि जवाब देना मुश्किल हो जाएगा। वह किसी समझदार व्यक्ति की तरह निकल लिए।’ उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य और फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों के साथ धोखा करने का भी आरोप लगाया तथा मंदसौर में किसानों की हत्या को उनका अपमान करार दिया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, MOdi, Pramod Tiwari, Economy, attack, Reverse, Assan
OUTLOOK 21 June, 2018
Advertisement