Advertisement
02 March 2017

'मोदी पिला रहे देश को झूठ का रस, राहुल ने नारियल पानी नहीं पाइनएप्‍पल कहा'

google

यूपी के महाराजगंज में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि देखिए कांग्रेस के नेता कभी आलू की फैक्ट्री लगाते हैं तो कभी नारियल का 'जूस' बेचने की बात करते हैं। मोदी ने कहा कि राहुल ने मणिपुर में नारियल का जूस लंदन में बेचने की बात कही, जबकि नारियल का पानी होता है, जूस नहीं।

गौर हो कि वीडियो में राहुल कहते दिखते हैं कि आप नींबू उगाते हो, नारंगी उगाते हो, पाइन एप्पल उगाते हो। मैं चाहता हूं कि ऐसा दिन आए कोई लंदन जाए, वहां पाइन एप्पल पिए और डिब्बे पर देखे मेड इन मणिपुर।

इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने लिखा है कि मोदी जी यूपी में झूठ का जूस निकाल निकाल कर पिलाने की कोशिश कर रहे हैं। मोदी जी, सच का रस ही अलग होता है, आप क्या जानें।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राहुल गांधी, कांग्रेस, भाजपा, पीएम मोदी, मणिपुर, Manipur, rahul Gandhi, congress, bjp, pm modi
OUTLOOK 02 March, 2017
Advertisement