Advertisement
07 May 2025

कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं की आपात बैठक बुलाई, सुरक्षा हालात पर होगा विचार

कांग्रेस ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा किए गए मिसाइल हमले के बाद बुधवार को अपने वरिष्ठ नेताओं की आपात बैठक बुलाई है जिसमें मौजूदा सुरक्षा हालात पर चर्चा की जाएगी।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि यह बैठक अपराह्न तीन बजे कांग्रेस के पुराने मुख्यालय ‘24 अकबर रोड’ पर बुलाई गई है।

इससे पहले कांग्रेस सूत्रों ने बताया था कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई गई है।

Advertisement

वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘माननीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने वर्तमान सुरक्षा हालात पर चर्चा के लिए आज अपराह्न 3 बजे ‘24 अकबर रोड’ पर दिल्ली में मौजूद वरिष्ठ नेताओं की एक आपातकालीन अनौपचारिक बैठक बुलाई है।’’

भारतीय सश्स्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के ठिकानों समेत आतंकियों के छिपने के नौ अड्डों को रात के वक्त निशाना बनाया।

निशाना बनाए गए ठिकानों में बहावलपुर का मरकज सुभान अल्लाह, तेहरा कलां का सरजल, कोटली का मरकज अब्बास और मुजफ्फराबाद का सैयदना बिलाल कैंप शामिल हैं। ये सभी ठिकाने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं।

इस अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया, उनमें मुरीदके का मरकज तैयबा, बरनाला का मरकज अहले-हदीस और मुजफ्फराबाद का शवावाई नाला कैंप शामिल हैं।

पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए। पहलगाम हमले में 26 नागरिक मारे गए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, emergency meeting, senior leaders, security situation
OUTLOOK 07 May, 2025
Advertisement