Advertisement
01 January 2018

कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर हर महीने दो घोटाले का लगाया आरोप

FILE PHOTO

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस ने साल 2017 को घोटालों का साल करार दिया है।

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने साल के आखिरी दिन राज्य में हुए घोटालों का ब्योरा देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का दावा करते हैं और उन्हीं की नाक के नीचे 2,732 करोड़ रुपये के घोटाले हो गए।

अजय सिंह ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि राज्य में एक वर्ष के 12 माह में 23 घोटाले हुए, यानी हर माह दो घोटाले हुए। इतना ही नहीं, 150 से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़े गए।

Advertisement

उन्होंने कहा, “आशा है कि नये वर्ष 2018 में एक ऐसे वातावरण का निर्माण होगा जिसमें मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार से मुक्त होगा और लोगो को एक ऐसा शासन-प्रशासन मिलेगा जिसमें उनकी मुश्किलें कम होगी और उनका जीवन यापन बेहतर होगा।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, charges, two scams, each month, Shivraj Government
OUTLOOK 01 January, 2018
Advertisement