Advertisement
23 February 2023

पवन खेड़ा को विमान से नीचे उतारा गया, कांग्रेस का सवाल- देश में कानून का कोई राज है या नहीं

ट्विटर/एएनआई

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को विमान में चढ़ने से रोका गया है। कांग्रेस ने गुरूवार को आरोप लगाया कि उसके मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा को रायपुर जाने वाली उड़ान से नीचे उतार दिया गया।

दरअसल, पवन खेड़ा दिल्ली से रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने जा रहे थे। आरोप है कि तभी पुलिस ने उन्हें विमान में चढ़ने से रोक दिया। पवन खेड़ा के साथ कांग्रेस के अन्य कई नेता भी अधिवेशन में शामिल होने रायपुर जा रहे थे।

पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल किया कि किस आधार पर खेड़ा को नीचे उतारा गया है और देश में कानून का कोई राज है या नहीं।

Advertisement

कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसको लेकर एक ट्वीट किया गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आज इंडिगो की फ्लाइट से वरिष्ठ नेता दिल्ली से रायपुर जा रहे थे। सभी फ्लाइट में बैठ चुके थे, उसी वक्त हमारे नेता पवन खेड़ा जी को फ्लाइट से उतरने को कहा गया। ये तानाशाही रवैया है।

आज इंडिगो की फ्लाइट 6E-204 से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली से रायपुर जा रहे थे।

सभी फ्लाइट में बैठ चुके थे, उसी वक्त हमारे नेता @Pawankhera जी को फ्लाइट से उतरने को कहा गया। ये तानाशाही रवैया है।

तानाशाह ने अधिवेशन से पहले ED के छापे मरवाए और अब इस तरह की हरकत पर उतर आया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, Pawan Khera, deplaned, Delhi-Raipur flight, Delhi airport's terminal one
OUTLOOK 23 February, 2023
Advertisement