Advertisement
02 August 2015

अनुराग ठाकुर और धूमल पर 100 करोड़ के घोटाले का आरोप

PTI/File Photo

नई दिल्‍ली। मोदी सरकार और भाजपा को घेरने में जुटी कांग्रेस ने अब हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और उनके बेटे अनुराग ठाकुर पर जमीन घोटाले का आरोप लगाया है। रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि राजस्थान के मां-बेटे की कहानी के बाद अब हिमाचल के बाप-बेटे की कहानी का समय है। धर्मशाला में हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन को 16 एकड़ जमीन 99 साल के लिए एक रुपये महीने की लीज पर दी गई। इससे हिमाचल सरकार को हर साल 94 लाख रुपए मिलने थे। जयराम का आरोप है कि इससे हिमाचल सरकार को 100 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।  

जयराम रमेश के मुताबिक, जमीन हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन को इस शर्त पर दी गई है कि उस पर स्टेडियम बनेगा और उसका कॉमर्शियल इस्तेमाल नहीं होगा। लेकिन उस जमीन पर रिवॉल्विंग रेस्त्रां और होटल बनाया गया है। यह होटल अवेडा नाम की एक निजी कंपनी ने बनाया। उन्‍हें फिलहाल इस कंपनी के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन वह जल्‍द ही इस बारे में खुलासा करेंगे। जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि 2002 से क्रिकेट के नाम पर हिमाचल प्रदेश में प्रेम कुमार धूमल और उनके बेटे अनुराग ठाकुर सत्ता का दुरूपयोग कर रहे हैं। जमीन हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन को स्‍टेडियम बनाने के लिए दी गई लेकिन उस जमीन पर एक होटल, रिसॉर्ट और ऑफिस बनाया गया। इस तरह सार्वजनिक जमीन पर कब्‍जा किया जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्‍यंत सिंह पर भी जमीन घोटाले के आरोप लगा चुकी है।   

बीसीबीआई को दी गई जमीन-अनुराग ठाकुर 

कांग्रेस की ओर से लगाए घोटाले के आरोपों को सिरे से नकारते हुए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने और बेबुनियाद आरोप लगाने में माहिर है। धर्मशाला में जमीन बीसीसीआई को दी गई है, न कि उन्‍हें व्यक्तिगत तौर पर।  

 


 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: हिमाचल प्रदेश, अनुराग ठाकुर, प्रेम कुमार धूमल, धर्मशाला, घोटाला, स्‍टेडियम, जमीन, होटल, कांग्रेस, जयराम रमेश
OUTLOOK 02 August, 2015
Advertisement