Advertisement
28 March 2019

पीएम मोदी की मेरठ रैली पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- कर रहे हैं ढोंग और नौटंकी

FILE PHOTO

मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए उन पर ढोंग, ड्रामा और नौटंकी करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जिस किसानों की धरती पर वह रैली कर रहे हैं, उस पर 4 फरवरी 2017 को किया वादा ही भूल गए। तब उन्होंने गन्ना किसानों से 14 दिन में भुगतान का वादा किया था। लेकिन, आज भी देशभर में गन्ना किसानों के 20,000 करोड़ बकाया है, जिसमें से 10,074 करोड़ अकेले उत्तर प्रदेश के बकाया हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि गाली-गलौज, ढोंग, स्वांग, ड्रामा उनकी आदत बन गई है, लेकिन उन्हें गरीबों के लिए 'न्याय' योजना का मजाक उड़ाने से बाज आना चाहिए।

'पांच साल गुजार दिए लेकिन किया कुछ नहीं'

Advertisement

सुरजेवाला ने कहा, 'आप प्रपंच मंत्री ज्यादा, प्रधानमंत्री कम हैं। फ्लॉप फिल्म के ऐक्टर ज्यादा हैं, प्रधानमंत्री कम हैं। अहंकार के नशे में चूर हो गए हैं। हमें पता है कि आपको राहुल गांधी और कांग्रेस के सपने आते हैं। पसीना पोछते-पोछते, घबराते-घबराते, क्रोधित होते-होते आपने 5 वर्ष गुजार दिए। किया कुछ नहीं, सिर्फ बोला।'

'मोदी को सताता है कांग्रेस का भय'

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष पर छींटाकशी कीजिए लेकिन गरीबों का मजाक तो मत उड़ाइए। उन्होंने कहा,, 'हम जानते हैं कि आपको कांग्रेस का भय सताता है लेकिन आपको जनता की आह का भय सताना चाहिए।'

'गठबंधन पर आलोचना कर किया देश का अपमान'

सपा, बीएसपी और आरएलडी के गठबंधन को 'सराब' बताए जाने की आलोचना करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'मोदीजी ने पूरे देश का अपमान किया है। मर्यादाओं का उल्लंघन किया है। क्या ऐसे शब्द किसी प्रधानमंत्री के लिए शोभा देते हैं।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ रैली में विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, 'समाजवादी पार्टी के स, आरएलडी के रा और बहुजन समाज पार्टी के ब से मिलकर सराब बनता है, जो सेहत के लिए हानिकारक है।'  

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, counter, PM, Meerut, Rally, Modi, doing, drama, nautanki
OUTLOOK 28 March, 2019
Advertisement