Advertisement
16 June 2022

दिल्ली पुलिस पर 'बदसलूकी' के आरोपों को लेकर लोकसभा अध्यक्ष से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, अधीर रंजन बोले- हम पर अत्याचार और हिंसा हुई है

ट्विटर

नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तीन दिनों तक पूछताछ कर चुकी है। शुक्रवार को उनसे चौथे दिन भी पूछताछ की जाएगी। राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। कांग्रेस केंद्र सरकार पर प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगा रही है। बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई है। इन सब के बीच आज कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलने पहुंचे। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी कर रहे थे। लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम पर जो अत्याचार हुआ है, उसकी हमने विस्तृत जानकारी लोकसभा अध्यक्ष को दे दी है।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि हम पर जिस तरह से अत्याचार और हिंसा हुई है और होने वाली है उसके बारे में हमने विस्तृत जानकारी लोकसभा अध्यक्ष को दिया है। उन्होंने कहा कि स्पीकर ने हमारी बात ध्यान से सुनी। एआईसीसी दफ्तर में जाते हुए हमारे कार्यकर्ताओं और सांसदों पर जिस तरह से पुलिस ने पूर्व नियोजित तरीके से हमला किया, उससे उन्हें काफी गहरी चोट लगी है। अधीर रंजन ने दावा किया कि पुलिस थानों में भी, दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसदों के साथ ऐसा व्यवहार किया जैसे हमारे सांसद और कार्यकर्ता आतंकवादी हों। राहुल गांधी को लगातार तीन दिनों तक 10-12 घंटे लंबी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। हमें इसका कोई विरोध नहीं है। हम सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि प्रतिशोध और हिंसक राजनीति का प्रयोग न करें।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के एक मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से लगातार तीसरे दिन बुधवार को करीब आठ घंटे तक पूछताछ की और इस दौरान उनसे ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ (एजेएल) और इसका स्वामित्व रखने वाली कंपनी ‘यंग इंडियन’ से जुड़े निर्णयों में उनकी ‘निजी भूमिका’ के बारे में सवाल-जवाब किए। राहुल गांधी रात करीब साढ़े नौ बजे एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय से बाहर निकले। बुधवार को लगातार तीसरे दिन पूछताछ के बाद ईडी अब तक राहुल गांधी से कई सत्रों में करीब 30 घंटे पूछताछ कर चुकी है। वहीं, ईडी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को शुक्रवार को चौथी बार पूछताछ के लिए फिर तलब किया है।

Advertisement

बता दें कि ईडी धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत राहुल गांधी का बयान दर्ज कर रहा है। इसी मामले में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को पेश होने के लिए कहा है। सोनिया गांधी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अस्वस्थ हैं और फिलहाल सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress delegation, meet LS Speaker, attack, party MPs, Delhi Police, ED, Rahul Gandhi, National Herald Case, Congress Protest
OUTLOOK 16 June, 2022
Advertisement