Advertisement
16 November 2024

कांग्रेस ने झांसी अग्निकांड की जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के एक मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना में बच्चों की मौत पर शनिवार को शोक व्यक्त किया और मामले की जांच के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।

अधिकारियों ने बताया कि झांसी के मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में लगी आग में कम से कम 10 शिशुओं की मौत हो गई, वहीं 16 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के झांसी के मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे में मासूम शिशुओं की मृत्यु का समाचार बेहद पीड़ादायक है। इस हृदयविदारक हादसे में मृत सभी बच्चों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उनके परिवारों को ये दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।’’

Advertisement

उन्होंने लिखा, ‘‘हम सरकार से मांग करते हैं कि इस हादसे के कारणों की जांच हो और जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख़्त क़ानूनी कार्रवाई की जाए।’’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज से स्तब्ध वाली खबर आई है, जहां नवजात शिशुओं के गहन चिकित्सा कक्ष में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘इस बड़ी त्रासदी के समय में शोक और संवेदना के शब्द व्यर्थ हैं। हम इस कठिन परिस्थिति में पीड़ित परिवारों और माता-पिता के साथ हैं।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, demands investigation, Jhansi fire incident, Strict action, culprits
OUTLOOK 16 November, 2024
Advertisement