Advertisement
04 May 2017

स्मृति ईरानी के पति पर जमीन कब्जाने का आरोप, कांग्रेस ने उठायी जांंच की मांंग

File Photo/PTI

एक संवाददाता सम्मेलन में इस खबर के बारे में पूछेे जाने पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा," एक कहावत है, जिनके घर शीशे के हो वे दूसरे के घर पर पत्थर नहीं मारते। आदरणीय स्मृति ईरानीजी ने कुछ पाठ जरूर सीखा होगा। सरकार की वेबसाइट में उनकी संपत्ति को लेकर विवाद रहता है। कभी उनकी योग्यता को लेकर उनका झूठ पकड़ा जाता है। उन्होंने चुनाव में जो हलफनामे दे रखे हैं, उन्हें देखने से आज तक यह तय नहीं हो पा रहा है कि पूर्व शिक्षा मंत्री कितनी शिक्षित हैं।"

सुरजेवाला ने कहा, "अभी एक खबर आई है कि स्मृति ईरानी के पति ने मध्य प्रदेश में वहां की सत्तारूढ़ पार्टी का दुरूपयोग कर किसी सरकारी जमीन पर कब्जा किया। हमारा मानना है कि अगर यह खबर सही है तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मध्य प्रदेश सरकार को इसकी फौरन पूरी जांच करनी चाहिए। यदि यह खबर सही पायी जाती है तो स्मृति ईरानी के पति के कथित कब्जे वाली सरकारी जमीन को मुक्त कराया जाना चाहिए। साथ ही उनके खिलाफ दीवानी या फौजदारी कानून, जो भी लागू होता है, उसके तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।"

उधर, उमरिया जिले के मानपुर तहसील के गांव कुचवाही में जमीन खरीदी को लेकर मार्केज हॉस्पिटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी ने सफाई देते हुुुए कहा हैै कि इससे स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी का कोई लेना-देना नहीं है। वे फर्म के सिर्फ शेयर होल्डर हैं, डायरेक्टर नहीं। 

Advertisement

 

- एजेंसी इनपुट 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 04 May, 2017
Advertisement