Advertisement
22 January 2016

स्मृति के इस्तीफे के लिए कांग्रेस बढ़ा रही दबाव

पीटीआई

शुक्रवार को कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने स्मृति ईरानी के इस्तीफे को लेकर प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि कांग्रेस इस मामले में पहले से ही स्मृति ईरानी के अलावा श्रम मंत्री का भी इस्तीफा मांग रही है। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला कहते हैं कि दुख तो यह है कि अगर सही फैसला पहले ले लिया गया होता, तो रोहित बेमूला हमारे बीच जिंदा होता तथा एक प्रतिभाशाली छात्रा का उज्ज्वल भविष्य सदा-सदा के लिए खत्म न होता। 

कांग्रेस के अाक्रामक रूख्‍ा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में भी पार्टी की ओर से विरोध-प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। पार्टी के कई नेता इस मुद्दे को लेकर लगातार सरकार पर दबाव बनाने की बात भी कर रही हैं। इसलिए माना जा रहा है कि यह मुद्दा आने वाले दिनों में भी छाया रहेगा। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कांग्रेस, स्मृति ईरानी, एनएसयूआई, भाजपा, हैदराबाद, दलित, छात्र, मुकुल वासनिक
OUTLOOK 22 January, 2016
Advertisement