Advertisement
30 June 2017

कांग्रेस महासचिव के बोल, ‘शिवराज ने अंग्रेजों की बर्बरता को पीछे छोड़ा’

FILE PHOTO

अब कांग्रेस के महसचिव और मध्यप्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा कि कि राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने अंग्रेजों की बर्बरता को भी पीछे छोड़ दिया है। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहन प्रकाश ने कहा कि राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार तो अंग्रेजों की काल की बर्बरता को पार कर गई, किसानों पर अत्याचार और गोली चलाई जा रही है। उन्होंने आगे कहा, “पार्टी का कार्यकर्ता किसानों के हितों की लड़ाई लड़ेगा, किसान की हर समस्या के लिए आगे आएंगे। इसके लिए आंदेालन तक करने से नहीं हिचकेंगे।”

इससे पहले पार्टी के जिलाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों की बैठक में मोहन प्रकाश ने कहा कि, “केंद्र सरकार द्वारा लागू जीएसटी से छोटे और कस्बाई किसानों को भारी नुकसान होगा, बड़े व्यापारियों को इसका फायदा होगा। आज आम आदमी, किसान तकलीफ में है, उनमें जोश भरना होगा, उसे संगठित कर न्याय के लिए सड़क पर लाना होगा, तभी देश में लोकतांत्रिक सरकार बन सकेगी।”

गौरतलब है कि कर्जमाफी, फसलों का उचित मूल्य, किसानों पर लगाए गए सभी मुकदमे वापस लिए जाने जैसी विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस 1 जुलाई से 10 जुलाई तक ‘किसान स्वाभिमान यात्रा’  निकालने जा रही है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, general secretary, speech, Shivraj Singh, left behind, British vandalism, Farmer, MP
OUTLOOK 30 June, 2017
Advertisement