Advertisement
23 June 2017

लोगों को लड़वाने के लिए कांग्रेस ने बनाया मीरा कुमार को उम्मीदवार: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को लड़वाने के लिए मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। योगी ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी को मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाना ही था तो वह पिछली बार भी बना सकते थे, लेकिन भाजपा ने कोविंद का नाम आगे किया इसलिए लोगों को लड़वाने के लिए कांग्रेस ने मीरा कुमार का चुनाव किया।

माया और लालू पर भी कसे तंज

सीएम योगी ने मायावती और लालू यादव पर भी हमला बोलते हुए कहा कि इन दोनों की हालत खिसियानी बिल्ली खंबा नोचो जैसी हो गई है।

Advertisement

साथ ही योगी ने कहा, “हमारी पार्टी का लक्ष्य देश के अंतिम व्यक्ति का विकास है, हमारी पार्टी उसी पर आगे बढ़ रही है।”

कोविंद को दलित करके देखना ठीक नहीं: दिनेश शर्मा

इधर उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि रामनाथ जी को भी भारी मतों से जीतेंगे, लेकिन रामनाथ कोविंद को दलित करके देखना ठीक नहीं है। उनका राजनीतिक संविधानिक अनुभव ऐसा है उनका व्यक्तित्व ऐसा है जिस पर एनडीए ही नहीं बल्कि बाकी दलों ने भी उनको समर्थन दिया है।

गौरतलब है कि नामांकन के दौरान लगभग 20 राज्यों के मुख्यंमंत्रियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, Meira Kumar, candidate, President, Fight, People CM Yogi
OUTLOOK 23 June, 2017
Advertisement