Advertisement
01 May 2019

यूपी में भाजपा को हराने के लिए हमने खड़े किए हैं वोट काटने वाले प्रत्याशी: प्रियंका गांधी

ANI

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव अब पांचवें चरण में प्रवेश कर चुका है। इस बीच कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने दावा किया है कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका लगने वाला है। प्रियंका ने इस दौरान यह भी कहा कि उन्होंने कई सीटों पर बीजेपी की हार सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने वोट काटने वाले प्रत्याशी खड़े किए हैं।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रायबरेली में बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी को उत्तर प्रदेश में बड़ा झटका लगेगा। वे बुरी तरह हारेंगे। जिन सीटों पर कांग्रेस मजबूत है और हमारे कैंडिडेट कड़ी टक्कर दे रहे हैं, वहां कांग्रेस जीतेगी। जहां हमारे उम्मीदवार थोड़े हल्के हैं वहां हमने ऐसे उम्मीदवार दिए हैं जो बीजेपी का वोट काटें।'

परिवारवाद के आरोपों पर बीजेपी को जवाब

Advertisement

इसके अलावा प्रियंका गांधी ने परिवारवाद के आरोपों पर भी बीजेपी को जवाब दिया है। अमेठी में राहुल गांधी के लिए प्रचार करने आईं प्रियंका गांधी ने सालोन इलाके में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘वह कहते हैं परिवारवाद, लेकिन यह अमेठी की जनता का प्यार है जो हमारे परिवार को मिलता है।’

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘वंशवाद कहते हैं यह लोग, वंशवाद नहीं है। आप बार-बार हमारे परिवार के सदस्यों को क्यों जीताते हैं? जब मैं 12 साल की थी तब यहां तमाम बंजर जमीनें थीं। मुझे याद है मेरे पिता जी ने आपके लिए आपके समर्थन से उन्होंने इतना संघर्ष किया था, जिसके चलते पूरी खेती में हरियाली दिख रही है। इसीलिए आप जिताते हो हमें क्योंकि हमने काम करके दिखाया है।’

 स्मृति ईरानी पर भी प्रियंका गांधी ने साधा निशाना

अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर भी प्रियंका गांधी ने निशाना साधते हुए कहा, ‘बीजेपी के उम्मीदवार यहां 5 साल में सिर्फ 16 बार आई हैं। जब-जब आती हैं मीडिया को बुलाकर के कुछ ना कुछ तमाशा करती हैं। जूते और साड़ियों बांटती हैं या मेरे परिवार से गाली-गलौज करती हैं।’

अमेठी-रायबरेली में ताकत झोंकने में लगीं हैं प्रियंका

प्रियंका गांधी यूपी में कांग्रेस के लिए जोरदार प्रचार अभियान चला रही हैं। अमेठी-रायबरेली में ताकत झोंकने के साथ ही उन्होंने अयोध्या के अलावा झांसी और लखीमपुर समेत कई शहरों में रोड शो और रैलियों को संबोधित किया है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने प्रियंका को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। इसके बाद से ही वह लगातार यूपी में सक्रिय हैं। पिछले कई दिनों से वह पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में भी समर्थन जुटाने के लिए लगातार जनसंपर्क कर रही हैं।

2014 में अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस ने हासिल की थी जीत

बता दें कि रायबरेली व अमेठी में 6 मई को मतदान होगा जिसके लिए सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को सिर्फ अमेठी और रायबरेली में जीत हासिल हुई थी। इस बार पार्टी अवध क्षेत्र की कई सीटों पर जीत की आस लगाए बैठी है। जिन 14 सीटों पर पांचवें चरण के तहत 6 मई को मतदान है, उनमें से 7 सीटों पर कांग्रेस ने 2009 के चुनाव में जीत हासिल की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, fielded, some candidates, cut, BJP's vote, share, UP, Priyanka Gandhi Vadra, lok sabha Elections
OUTLOOK 01 May, 2019
Advertisement