"महंगाई पर कांग्रेस तो बात ना ही करे..." केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान
कर्नाटक विधानसभा चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने "महंगाई के मुद्दे" पर कांग्रेस को घेरते हुए पुराना समय याद दिलाया और कहा कि कांग्रेस के शासनकाल के समय महंगाई निरंतर बनी हुई थी, इसलिए सरकार की आलोचना करने का अधिकार कांग्रेस के पास नहीं है।
महंगाई के मामले पर मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "भाजपा सरकार आमजन के साथ खड़ी है और महंगाई कम करने के लिए प्रयासरत है।" मीडिया से बात करते हुए सीतारमण ने कहा, "जिस प्रकार से बुज़ुर्ग, महिलाएं, युवा, हर कोई अपने परिवार के साथ आकर मतदान के लिए उत्सुकता दिखा रहा है...उससे यह साफ है कि भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है।"
एक मतदाता के तौर पर वित्त मंत्री ने कहा, "आने वाले दिनों में बेंगलुरू और कर्नाटक में कारोबार और स्टार्टअप के लिए अच्छा बुनियादी ढांचा, अनुकूल माहौल होना आवश्यक है। साथ ही 'श्री अन्ना' (बाजरा) पैदा करने वाले किसानों के लिए भी कदम उठाने जरूरी हैं। इसीलिए डबल इंजन सरकार को आवश्यकता है और मैंने भाजपा के पक्ष में मत का प्रयोग किया है।" बता दें कि कर्नाटक से राज्यसभा सांसद सीतारमण ने जयनगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया।
महंगाई के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मैं तुलना नहीं करूंगी लेकिन साल 2014 से अबतक मोदी सरकार ने महंगाई कम करने के लिए कई निर्णय लिए हैं। कर्नाटक में भी मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अच्छा काम किया है। महंगाई और कम होनी चाहिए, मगर सरकार पर निशाना साधने का अधिकार कांग्रेस खो चुकी है। उन्हें अपने कार्यकाल पर नजर मारने की जरूरत है।" हालांकि, निर्मला सीतारमण ने इसका जवाब नहीं दिया कि भाजपा को इन चुनावों में कितनी सीटें मिल सकती हैं।
बजरंगबली और हनुमान चालीसा पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "उनकी पार्टी हमेशा से हनुमान जी की भक्त रही है। कांग्रेस चुनावों के समय भक्त बनने की कोशिश करती है। कर्नाटक हनुमान जी की धरती है और कांग्रेस अपने घोषणापत्र में बेकार की बातें लिखती है।" बता दें कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में "बजरंगदल" पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था। गौरतलब है कि राज्य भर में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त होगा। चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे।