Advertisement
25 November 2017

GST के खिलाफ सड़क पर उतरे सिद्धू, किया जमकर विरोध प्रदर्शन

ANI

जीएसटी के खिलाफ पंजाब के उप-मुख्यमंत्री नवजोत सिंह सिद्धू सड़क पर उतर आए हैं। जीएसटी के फैसले को 28 फीसदी गलत बताते हुए उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को अमृतसर में जीएसटी स्लैब के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।

इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। सिद्धू ने कहा, “गब्बर सिंह टैक्स का आतंक चारो तरफ फ़ैल चूका है जिसका असर व्यापारी और रसोई पर पड़ा है। उन्होंने कहा कि इस टैक्स से न तो व्यापारी खुश है न ही पंजाब की जनता खुश है।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, protest, Goods and Services Tax, Punjab, Amritsar
OUTLOOK 25 November, 2017
Advertisement