Advertisement
11 January 2023

‘भारत जोड़ो यात्रा’ से विपक्ष को जोड़ने में लगी कांग्रेस, 21 राजनीतिक दलों को किया आमंत्रित

कांग्रेस ने श्रीनगर में 30 जनवरी को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन समारोह में शामिल होने के लिए तृणमूल कांग्रेस, जनता दल (यूनाइटेड), समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और तेलुगू देशम पार्टी समेत समान विचारधारा वाले 21 राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया है।

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इन दलों के प्रमुखों को 10 जनवरी को लिखे पत्र में कहा कि उनकी उपस्थिति से यात्रा के सत्य, करुणा और अहिंसा रूपी संदेश को मजबूती मिलेगी।

खड़गे ने कहा, ‘‘मैं आप लोगों को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करता हूं कि श्रीनगर में 30 जनवरी को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन समारोह में शामिल हों। यह कार्यक्रम महात्मा गांधी की स्मृति को समर्पित है जिन्होंने घृणा और हिंसा की विचारधारा के खिलाफ अपने अथक संघर्ष में इसी दिन अपना जीवन खोया था।’’

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘इस समारोह में हम घृणा और हिंसा से लड़ने, सत्य, करुणा और अहिंसा का संदेश प्रसारित करने तथा स्वतंत्रता, समता, बंधुता और सबके लिए न्याय रूपी संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने का संकल्प लेंगे।’’

खड़गे ने कहा, ‘‘जब हमारा देश संकट का सामना कर रहा है, लोगों के मुद्दों से व्यवस्थित ढंग से ध्यान भटकाया जा रहा है तो यह यात्रा एक ताकतवर आवाज के रूप में सामने आई है। उन्होंने कहा, मैं आशा करता हूं कि आप लोग उपस्थित होंगे और इस संदेश को मजबूती देंगे।’’

मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि जब देश आर्थिक, सामाजिक, और राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है तथा विपक्ष की आवाज को संसद और मीडिया में दबाया जा रहा है तो उस समय यात्रा लोगों को जोड़ रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, invites, 21 like-minded parties, join concluding function, Bharat Jodo Yatra, Srinagar
OUTLOOK 11 January, 2023
Advertisement