Advertisement
15 November 2020

कांग्रेस नेता अहमद पटेल मेदांता में भर्ती, कुछ दिन पहले पाए गए थे कोरोना संक्रमित

File Photo

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में रविवार को सेहत बिगड़ने के बाद भर्ती कराया गया है। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। ये जानकारी उनके परिवार ने दी। पटेल कुछ हफ्ते पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे।

अहमद पटेल (71) ने एक अक्टूबर को ट्वीट किया था कि वो कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

अहमद पटेल के बेटे फैसल ने रविवार को ट्वीट किया, ‘अपने परिवार की तरफ से हम कहना चाहते हैं कि अहमद पटेल कुछ हफ्ते पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। उन्हें आगे के उपचार के लिए गुड़गांव के मेदांता अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया है।’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘उनकी हालत स्थिर है और वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं…हम आपसे आग्रह करते हैं कि उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें।’

कांग्रेस के कई नेताओं ने पटेल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने ट्वीट किया, ‘अपने दोस्त और कॉमरेड अहमद पटेल के लिए काफी चिंतित हूं और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं। उनके जल्द ठीक होने के लिए आप सभी प्रार्थना करें।’

इससे पहले अभिषेक सिंघवी और तरुण गोगोई सहित कांग्रेस के कई नेता कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना वायरस से उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी संक्रमित हो चुके हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress Leader, Ahmed Patel, Admitted in Medanta Hospital, Coronavirus
OUTLOOK 15 November, 2020
Advertisement