Advertisement
08 July 2018

पीएम मोदी पर कपिल सिब्‍बल का पलटवार, भाजपा को बताया 'लिंच पुजारी'

File Photo

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को कांग्रेस पार्टी को 'बेल गाड़ी' कहे जाने पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस नेता अहमद ने इसके जवाब में बीजेपी को 'जेल गाड़ी' कहा, वहीं अब इस कड़ी में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का नाम जुड़ गया है। उन्होंने भाजपा को ‘लिंच पुजारी’ बताया है। जयंत सिन्हा द्वारा लिंचिंग के दोषियों का स्वागत करने के मामले का जिक्र करते हुए भाजपा पर रविवार को पलटवार किया।

सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, 'लिंचिंग के दोषी 8 आरोपियों को जब जमानत मिली तो जयंत सिन्हा ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। आपने गलत समझा है मोदीजी। वे कह रहे हैं कि आपकी सरकार लिंच पुजारी बन गई है।'

क्या है मामला

Advertisement

पिछले साल झारखंड के रामगढ़ में एक मीट कारोबारी मोहम्मद अलीमुद्दीन की भीड़ ने गोहत्या के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने इसी साल मार्च महीने में 11 लोगों को दोषी करार दिया था लेकिन पिछले हफ्ते रांची हाई कोर्ट ने उनमें से 8 की उम्रकैद की सजा पर रोक लगाकर जमानत पर रिहा कर दिया। इसके बाद जयंत सिन्हा की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वह दोषियों का स्वागत कर रहे थे।

जयंत सिन्हा ने दी सफाई

विवाद होने पर अपनी सफाई में जयंत सिन्हा ने कहा था, 'कानून अपना काम करेगा। जो आरोपी हैं उन्हें सजा मिलेगी और जो निर्दोष होंगे वह मुक्त होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, kapil sibal, bjp, lynch pujari, jayant sinha, garlanding row
OUTLOOK 08 July, 2018
Advertisement