28 June 2016
सिब्बल बोले, सैनिक हो रहे शहीद और संघ पाक उच्चायुक्त को दे रहा इफ्तार पार्टी

google
उन्होंने कहा कि यह कैसी विदेश नीति है, जिसमें हम पाकिस्तान की जी हुजूरी कर रहे हैंं। हम सीमा विवाद को सुलझाने की जगह उनके यहां कभी शादी तो कभी जन्मदिन आादि के समारोह में शरीक हो रहे हैंं। यह तो एक तरह से पाक की खुशामदी करने जैसा है। कांग्रेेस नेता ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हमने कभी भी पाकिस्तान के साथ समझौता नहीं किया।
कपिल सिब्बल ने कहा कि पाकिस्तान के मसले पर केंद्र सरकार का रुख देश का दुर्भाग्य और मोदी सरकार की विदेश नीति की विफलता है।