मेघालय में लोगों के जनादेश के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैः कांग्रेस
कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि मेघालय में ये तो ऐसा हो रहा है जैसे जिसकी लाठी उसकी भैंस। यह पहले मणिपुर और गोवा में हुआ। लोगों के जनादेश के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यह लोकतंत्र के लिए घातक है।
Ye to aisa ho raha hai jaise jiski laathi uski bhains. This happened earlier in Manipur and Goa. Efforts are being made to destabilise the mandate of people. This is lethal for democracy: PL Punia, Congress #Meghalaya pic.twitter.com/uGlYQdJcQ9
— ANI (@ANI) March 4, 2018
कांग्रेस के कार्यकारी राज्य अध्यक्ष विन्सेंट पाल ने कहा कि हमने किसी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं किया था। चुनाव प्रचार की शुरुआत से ही हमें पता था कि भाजपा, एनपीपी और यूडीपी एक साथ मिले हुए हैं और अब यह साबित भी हो गया। जनादेश वास्तव में कांग्रेस के लिए था।
We accept verdict of the people.We will keep fighting for the issues of people of #Meghalaya. It's easy to stake claim, since there is a fractured mandate it is easy to form govt but difficult to govern. We will play a constructive role in whatever position we will be in: V Pala
— ANI (@ANI) March 4, 2018
पाल ने कहा कि हम लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं। हम मेघालय के लोगों के मुद्दों के लिए लड़ते रहेंगे। सरकार बनाने का दावा करना आसान है, चूंकि राज्य में खंडित जनादेश मिला है तो सरकार बनाना आसान है लेकिन चलाना मुश्किल। हम जिस भी स्थिति में होंगे सकारात्मक भूमिका निभाएंगे।