Advertisement
13 August 2020

सचिन पायलट ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात

राजस्थान में जारी सियासी घमासान अब धीरे धीरे शांत होती जा रही है। प्रदेश में लगभग एक महीने तक चली सियासी खींचतान व बयानबाजी के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट गुरुवार शाम को यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले। राजस्थान सियासी संकट के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनकी यह पहली मुलाकात है।

मुख्यमंत्री निवास में इस बैठक में गहलोत व पायलट के साथ कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री के निवास पर काग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात हुयी ।

Advertisement

बता दें कि कल होने वाले राजस्थान विधानसभा के विशेष सत्र से पहले आज सचिन पायलट कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर पहुंचे थे।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायक दल की बैठक शाम पांच बजे से मुख्यमंत्री निवास में बुलाई गई। इसमें शुक्रवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में रणनीति सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, Sachin Pilot, CM Ashok Gehlot, Congress Legislature Party meeting, special session, Rajasthan Assembly tomorrow, सचिन पायलट, अशोक गहलोत, कांग्रेस, राजस्थान, RajasthanPoliticalCrisis
OUTLOOK 13 August, 2020
Advertisement