राम मंदिर पर थरूर के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- ये लोग सच्चाई से दूर
लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही राम मंदिर निर्माण को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। ताजा बयान पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर का आया है। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी अच्छा हिंदू ये नहीं चाहेगा कि दूसरे के धार्मिक स्थल पर राम मंदिर बने। दरअसल, रविवार को चेन्नई में चल रहे द हिंदू लिटरेचर फेस्टिवल में उन्होंने ये बयान दिया।
थरूर के इस बयान के बाद भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘ये चकित करने वाला है कि शशि थरूर मानेत हैं कि असली हिंदू अयोध्या में मंदिर नहीं चाहते। ये थरूर या राहुल गांधी का विचार हो सकता है ना कि लोगों का। इससे पता चलता है कि ये लोग सच्चाई से कितने दूर हैं और केवल चुनाव के वक्त हिंदू हो जाते हैं।‘
थरूर के इस बयान पर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने तीखा पलटवार किया है। स्वामी ने कहा, 'उनके (थरूर के) खिलाफ चार्जशीट है, अब हम ऐसे व्यक्ति के बयान पर क्या ही कहें, वो नीच आदमी है।'
कांग्रेस ने थरूर के बयान से बनाई दूरी
वहीं, कांग्रेस ने अपने सांसद शशि थरूर के राम मंदिर से जुड़े एक बयान से दूरी बनाते हुए सोमवार को कहा कि उन्होंने निजी हैसियत से बयान दिया है। पार्टी ने यह भी कहा कि राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले पर उसका यह रुख बरकरार है कि इसमें उच्चतम न्यायालय जो भी फैसला करता है, उसे सभी को मानना चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने संवाददाताओं से कहा, 'उनका जो भी बयान है वो निजी है। यह मामला न्यायालय के विचाराधीन है। कांग्रेस का हमेशा से यह रुख रहा है और आज भी स्पष्ट तौर पर मानना है कि उच्चतम न्यायालय जो भी फैसला ले उसे सभी को मानना चाहिए।' दरअसल, थरूर ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कोई भी अच्छा हिंदू ये नहीं चाहेगा कि एक धार्मिक स्थल को गिराकर राम मंदिर बने।
थरूर ने दी सफाई
बयान पर हंगामा खड़े होने के बाद थरूर ने ट्वीट किया, 'मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। मैंने सिर्फ यह कहा था कि बहुत से हिंदू इसलिए वहां पर मंदिर चाहते हैं, क्योंकि वहां पर श्रीराम की जन्मभूमि है। लेकिन एक अच्छा हिंदू नहीं चाहेगा कि ऐसी जगह मंदिर बने जहां किसी और के धार्मिक स्थल को गिराया गया हो। उन्होंने यह भी कहा, 'यह मेरा व्यक्तिगत बयान था, मैं अपनी पार्टी का प्रवक्ता नहीं हूं इसलिए मेरे बयान को पार्टी से ना जोड़ें।'
"No Hindu would want a Ram temple built after demolishing another religion's place of worship." - @ShashiTharoor #lfldialogue2018
— Lit for Life (@HinduLitforLife) October 14, 2018
There is a charge-sheet against him, what can we say on the statement of such a person. Woh neech aadmi hai: Subramanian Swamy on Congress leader Shashi Tharoor's statement "no good Hindu would want a temple at Babri masjid site by demolishing somebody else’s place of worship" pic.twitter.com/U82Usvv1Cz
— ANI (@ANI) October 15, 2018