22 November 2021
प्रियंका गांधी की अध्यक्षता में दिल्ली में कांग्रेस की बैठक; इन राज्यों के पार्टी प्रमुख हुए शामिल, लिया ये फैसला
दिल्ली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की अध्यक्षता में पार्टी की अहम बैठक हुई। इसमें यूपी, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान के पार्टी अध्यक्ष सहित कई बड़े नेता शामिल हुए हैं।
बैठक के बाद यूपी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, "बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि महंगाई के खिलाफ आने वाले दिनों में दिल्ली में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा।" बैठक कांग्रेस के वॉर रूम में हुई। इस बैठक में केंद्र के किसान कानूनों को वापस लेने के फैसले पर स्ट्रैटजी को लेकर भी चर्चा हुई।
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू बैठक के लिए एक ही गाड़ी में साथ पहुंचे थे। बैठक में कांग्रेस नेता केसी वेनुगोपाल, भुपिंदर सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा, शक्ति सिंह गोहिल, अनिल चौधरी जैसे नेता शामिल हुए।