Advertisement
25 September 2024

कांग्रेस सांसद ने गुजरात में ओबीसी आरक्षण में विभाजन की मांग की, पीएम मोदी को लिखा पत्र

कांग्रेस सांसद गनीबेन ठाकोर ने मांग की है कि गुजरात में अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के तहत आने वाली सभी जातियों के बेहतर प्रतिनिधित्व के लिए ओबीसी के वास्ते मौजूदा 27 प्रतिशत आरक्षण को दो भागों में विभाजित किया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 17 सितंबर को लिखे एक पत्र में ठाकोर ने कहा कि ओबीसी आरक्षण को विभाजित करना जरूरी है क्योंकि गुजरात में कुल 146 पिछड़ी जातियों में से केवल पांच से 10 जातियों को अधिकांश लाभ मिल रहे हैं जबकि अन्य ‘‘अत्यधिक पिछड़ी जातियों’’ को केवल एक या दो प्रतिशत लाभ मिले हैं।

गुजरात से कांग्रेस की इकलौती लोकसभा सदस्य ठाकोर ने कहा कि गुजरात की इन अत्यंत पिछड़ी जातियों में ठाकोर, कोली, वादी, दबगर, खरवा, मदारी, नट, सलात, वंजारा, धोबी, मोची और वाघरी शामिल हैं।

Advertisement

संसद में बनासकांठा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाली ठाकोर ने कहा कि असमानता को दूर करने के लिए 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण को दो भागों में विभाजित किया जाए जिनमें सात प्रतिशत आरक्षण उन जातियों के लिए हो जिन्हें अभी तक सबसे ज्यादा फायदा मिला है और 20 प्रतिशत आरक्षण अत्यधिक पिछड़ी जातियों के लिए हो जिन्हें पिछले 20 साल के दौरान न के बराबर फायदा मिला है।

उन्होंने दावा किया कि अगर ओबीसी आरक्षण में यह विभाजन नहीं किया गया तो अत्यधिक पिछड़ी जातियों के लोग गरीब ही रहेंगे जबकि पांच से 10 जातियां आरक्षण का अधिकतम लाभ पाकर समृद्ध होती रहेंगी।

ठाकोर ने कहा कि बिहार, ओडिशा, हरियाणा और पश्चिम बंगाल जैसे कई अन्य राज्यों ने सभी जातियों के बीच समानता लाने के लिए ओबीसी आरक्षण में विभाजन की इस व्यवस्था को लागू किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress MP, demands, division of OBC reservation, Gujarat, writes letter, PM Modi
OUTLOOK 25 September, 2024
Advertisement