Advertisement
03 August 2020

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम भी कोरोना पॉजिटिव, हुए होम क्वारेंटाइन

File Photo

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी कार्ति चिदंबरम ने सोमवार को खुद ट्वीट कर दी है। जिसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया है।

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण की कोरोना से मौत

सोमवार को किए अपने ट्वीट में कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, “मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मुझे हल्के लक्षण हैं, जिसके बाद मैं होम क्वारंटाइन में हूं। मैं उन सबसे मेडिकल प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील करता हूं, जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं।“

Advertisement

इससे पहले रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress MP Karti Chidambaram, Tests Positive For Covid-19, Under Home Quarantine, कोरोना वायरस, कांग्रेस सांसद, पी चिदंबरम, कार्ति चिदंबरम, कोविड-19
OUTLOOK 03 August, 2020
Advertisement