कांग्रेस सांसदों ने यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत पर लोकसभा में चर्चा की मांग की, कार्यस्थगन के नोटिस दिए
कांग्रेस के कुछ सांसदों ने दिल्ली में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले तीन अभ्यर्थियों की मौत के मामले पर चर्चा की मांग करते हुए सोमवार को लोकसभा में कार्यस्थगन के नोटिस दिए। पार्टी सांसद अमर सिंह और मणिकम टैगोर ने कार्यस्थगन के नोटिस दिए।
सिंह ने सारे विधायी कार्य रोककर इस विषय पर चर्चा की मांग करते हुए कहा कि आईएएस अधिकारी बनने की चाह रखने वाले तीन अभ्यर्थियों की मौत के मामले में जवाबदेही तय होनी चाहिए। वहीं, टैगोर ने इन अभ्यर्थियों की दुखद मौत और दिल्ली में अवसंरचना से जुड़ी ‘त्रासदी’ पर चर्चा की मांग की।
बता दें कि मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर की इमारत के ”बेसमेंट” में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले तीन अभ्यर्थियों की रविवार को मौत हो गई थी। मामले में कोचिंग सेंटर के मालिक और समन्वयक को गिरफ्तार किया गया है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को मौतों पर शोक व्यक्त किया और कहा कि आम लोग असुरक्षित निर्माण, खराब नगर नियोजन और हर स्तर पर संस्थानों की गैरजिम्मेदारी की कीमत चुका रहे हैं। एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में उन्होंने कहा, "... बुनियादी ढांचे का यह पतन सिस्टम की संयुक्त विफलता है। आम नागरिक असुरक्षित निर्माण, खराब नगर नियोजन और हर स्तर पर संस्थानों की गैरजिम्मेदारी की कीमत अपनी जान गंवाकर चुका रहा है।"