Advertisement
29 January 2020

कामरा विवाद पर कांग्रेस बोली- क्या इंडिगो सत्ता में बैठे लोगों के इशारे पर काम करेगी ?

File Photo

रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी पर फ्लाइट में बदसलूकी करने के आरोप में इंडिगो और एयर इंडिया ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को बैन कर दिया है। इंडिगो ने कामरा को छह महीने और एयर इंडिया ने अगले आदेश तक यात्रा करने से बैन किया है। कुणाल कामरा और अर्नब गोस्वामी एक ही फ्लाइट में मुंबई से लखनऊ जा रहे थे। इस विवाद पर अब सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस ने कामरा पर लगे इस बैन की निंदा की है। वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कांग्रेस नेताओं ने कसा इंडिगो और अर्नब पर तंज

कामरा के विवाद पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया,‘उम्मीद है कि इंडिगो- 6ई उड़ान के दौरान इंजन बंद हो जाने, इंजन में कंपन, केबिन प्रेशर ख्तम होने, संदिग्ध तेल रिसाव, खराब इंजन, इंजन खराब होने की खबरों पर ज्यादा ध्यान देगी जो कि यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ है। न कि सत्ता में बैठे लोगों के इशारों पर काम करेगी।’

Advertisement

किसी ने गोस्वामी को उसी की दवा का स्वाद चखाया- थरूर

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा,‘सच्चाई तो यह है कि इस वक्त किसी ने उसे (गोस्वामी को) उसी की दवा का स्वाद चखाया है। थरूर ने ट़्वीट किया,‘ये वह शब्द हैं जिनका इस्तेमाल वे अपने निर्दोष पीड़ितों को धमकाने के लिए करते हैं अंतर केवल इतना है कि वह यह सब इतने धमकी भरे अंदाज में, परेशान करने के अंदाज में और तेज आवाज में करते हैं, जितना कुणाल कामरा अपने वीडियो में नहीं करते।’

तेजस्वी यादव ने क्या कहा

तेजस्वी यादव ने इस घटना का वीडियो री-ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रिय पत्रकार, नेताओं को गाली देना आसान है लेकिन उनकी जिंदगी जीना मुश्किल। हमारी कहीं भी कोई प्राइवेसी नहीं होती है लेकिन आपकी होती है। हम लोगों की सेवा करने का ऐसा काम कर रहे हैं, जिसके लिए कोई हमारा शुक्रगुजार नहीं होता।'

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने क्या कहा

इस पूरे विवाद के बाद केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घटना पर संज्ञान लिया और भारत की बाकी एयरलाइंस से कामरा पर इसी तरह की पाबंदी लगाने की ‘सलाह’ दी। उन्होंने कहा, ‘आपत्तिजनक व्यवहार जो उकसावे वाला हो और विमान के अंदर अराजकता पैदा करता हो, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हवाई यात्रा करने वाले लोगों की जिंदगियों को खतरे में डालने वाला है।’

विमान में कामरा का बर्ताव अस्वीकार्य- इंडिगो

इंडिगो ने एक ट्वीट में कहा, ‘मुंबई से लखनऊ के लिए उड़ान 6 ई 5317 में हुई ताजा घटना के आलोक में हम यह सूचित करना चाहते हैं हम कुणाल कामरा के इंडिगो से सफर करने पर छह महीने के लिए रोक लगाते हैं क्योंकि विमान में उनका बर्ताव अस्वीकार्य था। इस तरह, हम अपने यात्रियों को सलाह देना चाहते हैं कि वे विमान में व्यक्तिगत छींटाकशी करने से बचें क्योंकि यह साथ में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को संभवत: जोखिम में डाल सकता है।’

इंडिगो के बैन पर कामरा ने क्या कहा?

इंडिगो के इस बैन पर कामरा ने ट्वीट किया,‘‘शुक्रिया इंडिगो। छह माह का निलंबन यकीनन आपकी भलमनसाहत है। मोदी जी तो हमेशा के लिए एयर इंडिया को निलंबित कर देंगे।’

कामरा ने अर्नब से पूछा- आप कायर हैं या पत्रकार हैं

बता दें कि कामरा ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह गोस्वामी से पूछते दिखाई दे रहें हैं कि क्या वह ‘कायर हैं या पत्रकार हैं।’  वीडियो में कामरा कह रहे हैं,‘दर्शक आज यह जानना चाहते हैं कि अर्नब कायर है या देशभक्त। अर्नब यह देश हित में है। मैं टुकड़े टुकड़े विमर्श का एक हिस्सा हूं। आपको मेरी हवा निकालनी चाहिए। आपको देश के दुश्मनों को बाहर निकालना चाहिए। आप यह सुनिश्चित करें कि देश नरेन्द्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है।’

कामरा ने आगे कहा,‘आप जानते हैं आप मेरी विनम्रता के काबिल नहीं हैं यह आपके लिए नहीं हैं। यह रोहित वेमुला की मां के लिए है जिनकी जाति के बारे में आप अपने शो पर चर्चा कर रहे थे। मुझे पता है कि इसकी अनुमति नहीं है।’

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, reaction, Kamra controversy, Congress says, Arnab, tastes, own medicine, Indigo, Air India
OUTLOOK 29 January, 2020
Advertisement