Advertisement
17 December 2023

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि को लेकर रविवार को केंद्र पर निशाना साधा और आश्चर्य जताते हुए कहा कि यह किस तरह का ‘विकसित भारत’ है।

खड़गे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में एक वीडियो साझा किया जिसमें दूध, प्याज, टमाटर और चीनी जैसी आवश्यक वस्तुओं की वर्ष 2014 की कीमतों की तुलना मौजूदा कीमतों के साथ की गई है।

कांग्रेस प्रमुख ने वीडियो के साथ लिखा,‘‘महंगाई-नॉमिक्स, यह किस तरह का विकसित भारत है? जहां भारतीय जनता पार्टी ने लूटने में महारत हासिल की है।’’

Advertisement

कांग्रेस पार्टी अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार को घेर रही है और बढ़ती बेरोजगारी तथा महंगाई को लेकर चिंता जता रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress President Mallikarjun Kharge, central government, inflation.
OUTLOOK 17 December, 2023
Advertisement