Advertisement
29 January 2019

मिस्टर मोदी ने एक के बाद एक झूठ बोलकर देश के पांच साल बर्बाद कर दिए: राहुल गांधी

ANI

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया। यहां वह पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘बूथ अध्यक्षों, पार्टी कार्यकर्ताओं का दिल से सम्मान करना चाहता हूं, आप पार्टी की रीढ़ हैं। साथ ही पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘मिस्टर नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक झूठ बोलकर भारत के पांच सालों को खराब कर दिया। उन्होंने देश के युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था।‘

न्यूनतम आय की गारंटी का वादा दोहराया

राहुल गांधी ने आगे कहा कि उन्होंने अपने 15 दोस्तों को अधिकतम आय की गारंटी दे दी। अगर तुम अनिल अंबानी हो तो तुम्हें गारंटी के साथ अधिकतम आय मिल सकती है। हम सभी भारतीयों को न्यूनतम आय की गारंटी देने जा रहे हैं।

Advertisement

तीन राज्यों में किसानों का कर्ज माफ किया

भाजपा पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा, ‘हमने तीन राज्यों में जीतने के बाद वहां के किसानों का कर्ज माफ कर दिया। हमने वादा किया है कि 2019 में हमारी सरकार आने पर हम उन सभी अपराधों को सही कर देंगे जो नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले पांच सालों में किसानों के साथ किए हैं।‘

शक्ति कार्यक्रम का जिक्र

राहुल गांधी ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता मेरा बूथ, मेरा गौरव और मेरी पार्टी को महसूस करे। कांग्रेस पार्टी अपने हर सदस्य से जुड़ी हुई है।' इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि हमने शक्ति कार्यक्रम शुरू किया है, हमारे सभी कार्यकर्ता इससे जुड़ कर पार्टी नेतृत्व के साथ सीधे बात कर सकते हैं।

महिला आरक्षण बिल पास करेंगे’

राहुल गांधी ने महिलाओं की राजनीति में भागीदारी पर कहा कि हम हर चुनाव में सुनिश्चित करेंगे कि युवा और महिलाएं कांग्रेस से ज्यादा से ज्यादा जुड़ें। मैं महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी देखना चाहता हूं। मुझे पता है कि केरल के नेता बेहद ही सक्षम है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने ऐलान किया कि अगर कांग्रेस सरकार सत्ता में तो महिला आरक्षण बिल पास करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress president, rahul gandhi in kerala, Narendra Modi, raga in kochin
OUTLOOK 29 January, 2019
Advertisement