Advertisement
24 February 2018

राहुल गांधी ने जस्टिन ट्रूडो से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Twitter

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मुलाकात की। अपनी मुलाकात को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि हमारे बीच दोनों देशों से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

ट्रूडो से मिलने के बाद राहुल गांधी ने ट्विटर कर कहा, ' आज (शुक्रवार) शाम को दिल्ली में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से गर्मजोशी और मैत्रीपूर्ण मुलाकात हुई। हमने दोनों देशों से संबंधित कई मुद्दों पर उपयोगी चर्चा की। मैं बातचीत जारी रखने और एक स्थायी दोस्ती का निर्माण करने की आशा करता हूं।'

सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं ने उदार मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता साझा की है। बताया जा रहा है कि लगभग 40 मिनट की मुलाकात के दौरान आर्थिक विकास और नई प्रौद्योगिकियों से संबंधित मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

Advertisement

बता दें कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ताओं के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को फोन करने के बाद राहुल गांधी की बैठक को पुनर्निर्धारित किया गया। राहुल गांधी के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा भी ट्रूडो के साथ बैठक में उपस्थित थे। अपनी इस मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ट्रूडो की पत्नी और उनके बच्चों से भी मिले।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: congress president, rahul gandhi, canada primeminister, justin trudeau
OUTLOOK 24 February, 2018
Advertisement