Advertisement
23 April 2019

राहुल गांधी ने अमित शाह को बताया हत्या का आरोपी, कहा- वाह क्या शान है

File Photo

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर एक बार फिर हमला बोला। राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी पूछते हैं कि न्याय का पैसा कहां से आएगा। मैं कहता हूं अडानी-अंबानी से निकाल कर दूंगा। साथ ही राहुल ने कहा कि राफेल डील की भी जांच होगी। उन्होंने अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हत्या के आरोपी हैं। राहुल गांधी अमित शाह पर पहले भी ऐसे हमले कर चुके हैं।

उन्होंने कहा, ‘हत्या के आरोप अमित शाह...वाह क्या शान है। आपने कभी जय शाह का नाम सुना है? वह जादूगर हैं। उन्होंने तीन महीने में 50,000 रुपए को 80 करोड़ में बदल दिया।‘

मोदी जी ने जबलपुर में भी चोरी की

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा, ‘आपको सिर्फ राफेल की चोरी के बारे में पता है, लेकिन मोदी जी ने जबलपुर से भी चोरी की है, हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) 70 साल से हवाई जहाज बना रही है। लेकिन रफाल का कांट्रैक्ट उससे छीनकर अनिल अंबानी को दे दिया गया। अब वह फ्रांस में बनेगा। अनिल अंबानी बनवाएगा 1600 करोड़ रुपए का एक विमान बनेगा।‘

राहुल गांधी बोले, ‘इसी राफेल में जो बम लगाए जाएंगे, वह जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बनते, लेकिन चौकीदार ने इस बम को बनाने का ऑर्डर भी फ्रांस को दे दिया है। अगर वह बम या विस्फोटक सामग्री यहां पर बनती तो यहां के 1 लाख लोगों को रोजगार मिलता, लेकिन चौकीदार ने जबलपुर के युवाओं से उनका रोजगार छीन लिया। मोदी जी ने देश के 15 लोगों को 5 लाख 55 हजार करोड़ रुपए दे दिया।‘

देश के युवाओं से झूठ बोला

उन्होंने कहा, ‘देश में दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही, झूठ बोला, लेकिन मैं झूठ नहीं बोलूंगा। 22 लाख युवाओं को रोजगार दिलवाऊंगा। 10 लाख पंचायतों में युवाओं को नौकरी देंगे। मोदी जी युवाओं को पकौड़ा बनाने की बात कहते हैं।‘

महिलाओं के खाते में डालेंगे 72 हजार

राहुल गांधी ने कहा, ‘हम न्याय योजना के तहत बैंक एकाउंट में 72000 सीधे डालेंगे। 5 करोड़ परिवारों को पैसा देंगे, लेकिन महिला के एकाउंट में। उनसे मांग लेना। नरेंद्र मोदी ने जो एकाउंट खोला है, उसमें पैसा मैं डालूंगा।‘

अन्याय के खिलाफ न्याय योजना

राहुल गांधी ने कहा, ‘पहले मोदी जी कहते थे, मैं आपका बेटा हूं, चौकीदार हूं और सबके खाते में 15 लाख रुपए डालेंगे।‘ उन्होंने पूछा, ‘क्यों अम्मा किसी के खाते में आया ये 15 लाख रुपए। अन्याय और बस अन्याय। किसान, नौजवान हर किसी के साथ अन्याय। इसी अन्याय के खिलाफ हम न्याय योजना लेकर आए।‘

देश का कोई किसान कर्ज की वजह से जेल नहीं जाएगा

राहुल गांधी ने कहा, ‘अनिल अंबानी जेल से बाहर है। मेहुल चौकसी, नीरव मोदी, विजय माल्या कर्जा लेकर बाहर घूम रहे हैं। लेकिन हिंदूस्तान का किसान 20 हजार रुपए कर्जा लेता है और लौटाता नहीं है तो फिर उसे क्यों जेल भेज दिया जाता है। हमने तय किया है कि देश का कोई किसान जेल नहीं भेजा जाएगा।‘

'राफेल केस की जांच होगी'

उन्होंने कहा, 'हम सत्ता में आए तो राफेल केस की जांच होगी। मैं नरेंद्र मोदी को चैलेंज करता हूं कि आओ भ्रष्टाचार पर बात करते हैं। 20 मिनट में देश के सामने दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। मगर वह नहीं आते, डरते हैं। कहीं पोल न खुल जाए। संसद में चार सवाल पूछे किसी का आंख मिलाकर जवाब नहीं दिया।'

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress president, rahul gandhi, bjp president, amit shah, jabalpur, lok sabha elections
OUTLOOK 23 April, 2019
Advertisement