Advertisement
09 December 2018

महिला आरक्षण को लेकर राहुल गांधी ने कांग्रेस और गठबंधन सरकारों को लिखा पत्र

File Photo

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस और गठबंधन सरकार वाले राज्यों को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में आगामी सत्र में महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में एक-तिहाई आरक्षण देने संबंधी प्रस्ताव को पारित करने के लिए कहा गया है।

इससे पहले संसद के मानसून सत्र के दौरान सरकार ने राहुल गांधी के सामने शर्त रखी थी कि अगर वह संसद में तीन तलाक और निकाह हलाला से संबंधित बिल का समर्थन करेंगे तो सरकार महिला आरक्षण पर कांग्रेस का साथ देगी। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गांधी को पत्र लिखकर सभी महिलाओं के लिए एक समान नजरिया रखने की पेशकश की थी। इसके जवाब में कांग्रेस ने कहा था कि कानून मंत्री बिलों को लेकर सौदेबाजी पर उतर आए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी को लिखा था पत्र

Advertisement

राहुल गांधी ने 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर संसद और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण संबंधी बिल को समर्थन देने की गुजारिश की थी। रविशंकर प्रसाद ने उस खत का जवाब देते हुए तीन तलाक और निकाह हलाला पर समर्थन की मांग कर गेंद को फिर कांग्रेस के पाले में डाल दी थी।

ओडिशा ने पारित किया प्रस्ताव

वहीं 20 नवंबर को ओडिशा विधानसभा ने विधानसभाओं और संसद में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण दिए जाने की मांग वाले प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया था। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा पेश किए गए इस प्रस्ताव पर 19 नवंबर की रात को चर्चा हुई थी। जिसके बाद इसे पारित कर दिया गया था। इस प्रस्ताव को बीजू जनता दल, विपक्षी कांग्रेस और भाजपा के विधायकों ने समर्थन दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, President Rahul Gandhi, Congress/Alliance Governments, women reservation
OUTLOOK 09 December, 2018
Advertisement