Advertisement
16 May 2018

कर्नाटक में भाजपा को सरकार बनाने के आमंत्रण की खबरों पर कांग्रेस ने उठाया सवाल

file photo

कर्नाटक में राज्यपाल द्वारा भाजपा को सरकार बनाने के आमंत्रण की खबरों पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला की यह संवैधानिक बाध्यता है कि वे कांग्रेस-जनता दल (सेकुलर) के चुनाव बाद हुए गठबंधन को सरकार बनाने के लिए बुलाएं।

उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआइ से कहा कि राज्यपाल के पास इस गठबंधन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। कांग्रेस-जदएस गठबंधन के नेताओं ने बुधवार को राज्यपाल से मुलाकात कर 117 विधायकों के समर्थन का दावा किया है।

इस बीच, कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी कहा कि कांग्रेस और जदएस गठंबधन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि राज्यपाल ने भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। ऐसा किया जाना पूरी तरह से गलत है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kapil Sibal, congress, Karnataka, Governor, Vajubhai Vala
OUTLOOK 16 May, 2018
Advertisement