RSS मुख्यालय में प्रणब मुखर्जी के न्योते पर टिप्पणी से कांग्रेस का इनकार
कांग्रेस के प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने संवाददाताओं से कहा, 'फिलहाल इस मामले पर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। इस कार्यक्रम को होने दीजिए। उसके बाद हम कुछ कह सकेंगे।'
आरएसएस ने मुखर्जी को सात जून को होने वाले अपने 'संघ शिक्षा वर्ग-तृतीय वर्ष समापन समारोह' के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। खबरों के मुताबिक मुखर्जी ने इस न्योते को स्वीकार कर लिया है। एक सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'आरएसएस और हमारी विचारधारा में बहुत अंतर है। यह वैचारिक फर्क आज भी है और आगे भी रहेगा।'
दूसरी ओर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीके जाफर शरीफ ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से आग्रह किया है कि वे आरएसएस के कार्यक्रम में जाने के फैसले पर पुनर्विचार करें। उन्होंने मुखर्जी को भेजे पत्र में कहा है कि उन्हें वहां जाने की योजना टाल देनी चाहिए।
(पीटीआई से इनपुट)