Advertisement
01 May 2018

कांग्रेस का मोदी पर पलटवार, बिना झूठ के 15 सेकेंड बोलकर दिखाएं पीएम

File Photo

पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान 15 मिनट बिना कागज देखे बोलने की चुनौती दिए जाने पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने पीएम को चुनौती देते हुए कहा कि वह बिना झूठ के 15 मिनट तो क्या 15 सेकेंड भी सच के साथ नहीं बोल सकते।

कांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने कहा है, 'पीएम में साहस है तो राफेल, नीरव मोदी, पीयूष गोयल और जय शाह के मुद्दे पर शांत हैं। उन्हें इन मुद्दों और भ्रष्टाचार पर बोलना चाहिए। यह साबित हो चुका है कि इन मुद्दों पर पीएम के पास कोई जवाब है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस भी भाषा में बोलेंगे तो सच ही बोलेंगे। हम किसी पर व्यक्तिगत हमला नहीं कर रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी ने राफेल के मुद्दे पर बोलने की बात कही है। सुष्मिता ने पूछा कि क्या पीएम 15 सेकेंड भी भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बोल सकते हैं।'

महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने नामदार और कामदार के तंज पर पलटवार करते हुए कहा कि 'अब बात नामदार और कामदार की नहीं, बल्कि ईमानदार की होगी।'

Advertisement

पीएम ने दी थी चुनौती

पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक की एक रैली में राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि हम कांग्रेस के अध्यक्ष के सामने नहीं बैठ सकते हैं, आप नामदार हैं हम कामदार हैं।  हम तो अच्छे कपड़े भी नहीं पहन सकते हैं आपके सामने कैसे बैठेंगे।' उन्होंने कहा, 'राहुल जिस भाषा में भी बात कर सकें, हाथ में कागज लिए बगैर कर्नाटक सरकार की उपलब्धियों के बारे में 15 मिनट जनता के सामने बोल कर दिखाएं।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: congress, PM, lies, 15 second, challange
OUTLOOK 01 May, 2018
Advertisement