Advertisement
29 December 2016

नोटबंदी पर कांग्रेस बोली, मेहनतकश लाइन में खड़ा हो बेईमान का कर्ज चुकाएगा

google

नोटबंदी के बाद 50 दिन की सीमा खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री देश को संबोधित कर सकते हैं। मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री एेसी घोषणाएं बहुत अच्छी तरह करते हैं जो वास्तविकता से दूर होती हैं। उन्होंने जयपुर में संवाददाता सम्मेलन में कहा, नोटबंदी को 50 दिन होने के बाद भी सामान्य स्थिति बहाल नहीं हुई है।

सुरजेवाला ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी का नोटबंदी का कदम देशबंदी बन गया है। विकास रुक गया है। यह घोटाला है और गैरजरूरी कदम है। इससे देश में आर्थिक अस्थिरता आई है। देशभर में नकदी संकट की वजह से कई लोगों की जान चली गयी। यह देश के गरीबों पर सर्जिकल स्टाइक है और उन्हें बहुत परेशानी हुई है। रणदीप सुरजेवाला ने नोटबंदी के बाद लेकर आम लोगों को हो रही तकलीफों का जिक्र करते हुए कहा, 'रामचंद्र कह गए सिया से, ऐसा कलयुग आएगा, मेहनतकश खड़ा होगा लाइन में और बेईमान का कर्ज चुकाएगा।'

उन्होंने दावा किया कि नोटबंदी के एेलान के बाद पिछले 50 दिन में 115 लोगों की मौत हो गयी। रिजर्व बैंक ने अपने नियमों को 126 बार बदला है और बंद कर दी गयी मुद्रा की छपाई में आठ महीने लग जाएंगे। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, छह जनवरी से लेकर हम पूरे देश में नोटबंदी के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करेंगे।

Advertisement

हम शोक-संतप्त परिवारों के लिए मुआवजे की, व्यापारियों और आम आदमी के लिए बिक्री कर में छूट की मांग करते हैं।कांग्रेस नेता मीम अफजल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अब तक पीड़ितों के लिए सहानुभूति का एक शब्द तक नहीं बोला है, माफी की बात तो भूल जाइए।

उन्होंने श्रीनगर में संवाददाताओं से कहा, लेकिन हम उनसे अपेक्षा करते हैं कि जब वह अपने मांगे 50 दिन पूरे होने पर इस मुद्दे पर बोलें तो माफी मांगें। अफजल ने दावा किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल दो करोड़ नये रोजगार सृजन का वादा किया था लेकिन ढाई साल में केवल डेढ़ लाख नौकरियां पैदा हुईं। पिछले महीने नोटबंदी के एेलान के बाद कम से कम 10 करोड़ लोग बेरोजगार हो गये।

सुरजेवाला ने इसके साथ ही बड़ी मात्रा में काला धन घोषित करने वाले गुजरात के कारोबारी महेश शाह को प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह का करीबी बताया और सवाल किया कि आखिर महेश और अमित शाह के खातों की क्यों जांच नहीं कराई गई। कांग्रेस प्रवक्ता ने साथ ही अमित शाह और पंकजा मुंडे पर मनी लॉन्ड्रिंग व अवैध धन एकत्र करने का भी आरोप लगाया है।

इसके साथ ही सुरजेवाला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, हाल ही में गाजियाबाद में पकड़ी गई एक कार में दो लोगों के पास से तीन करोड़ रुपये जब्त किए गए थे। पुलिस उस कार को थाने ले गई। इसके बाद भाजपा नेता अशोक मोंगा वहां अमित शाह की एक चिट्ठी लेकर पहुंचे, जिसमें बताया गया कि ये नकदी भाजपा मुख्यालय से लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर भेजे जा रहे थे।' सुरजेवाला ने इस पर सवाल किया कि प्रधानमंत्री तो चाय खरीदने तक के लिए डिजिटल पेमेंट की वकालत करते हैं, तो फिर यूपी पार्टी ऑफिस में 3 करोड़ रुपये नकद क्यों भेजे जा रहे थे।

इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा थी कि पीएम अपने यज्ञ में आम लोगों की बलि चढ़ा रहे हैं। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर प्रहार करते हुए कहा, 'मोजी जी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ वह एक यज्ञ कर रहे हैं। 8 नवंबर को उन्होंने कहा कि मैं एक यज्ञ कर रहा हूं और हर यज्ञ में किसी का किसी की बलि चढ़ती है। इस यज्ञ में आम आदमी की बलि चढ़ रही है।' 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कांग्रेस, नोटबंदी, पीएम मोदी, माफी, जनता, देश, country, note ban, pm modi, public, congress
OUTLOOK 29 December, 2016
Advertisement