Advertisement
08 November 2025

कांग्रेस का कटाक्ष: डोनाल्ड ट्रंप जी-20 सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे, अब 'स्वयंभू विश्वगुरु' जाएंगे

कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दक्षिण अफ्रीका में जी-20 शिखर सम्मेलन का बहिष्कार किए जाने का हवाला देते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष किया कि अब "स्वयंभू विश्वगुरु" इसमें भाग लेने जाएंगे।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "अब जब राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की है कि वह कुछ दिनों बाद 22-23 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे, तो हम निश्चिंत हो सकते हैं कि स्वयंभू विश्वगुरु स्वयं व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे। कभी न कभी,कहीं न कहीं...।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress sarcasm, Donald Trump, G-20 summit, 'self-proclaimed world leader'
OUTLOOK 08 November, 2025
Advertisement