Advertisement
09 May 2019

आईएनएस विराट पर राजीव गांधी छुट्टियां बिताने नहीं बल्कि आधिकारिक यात्रा पर गए थे: कांग्रेस

File Photo

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व पीएम राजीव गांधी पर नौसेना के विमान वाहक पोत आईएनएस विराट पर छुट्टियां मनाने वाले बयान के बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पूर्व पीएम राजीव गांधी का बचाव किया है। पार्टी ने साफ किया कि राजीव गांधी ने आईएनएस विराट का इस्तेमाल छुट्टियों के लिए नहीं बल्कि आधिकारिक उद्देश्य के लिए किया था। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पिता पर पीएम मोदी के दिए गए बयान पर उन्हें घेरा और कहा कि पीएम मोदी को राफेल पर भी बात करनी चाहिए।

मोदी का आधार निराधार

पीएम मोदी के आरोप के बाद कांग्रेस ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह उनकी घबराहट को दिखाता है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, '30 साल बाद मृत प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बारे में टिप्पणी की जा रही है।' विराट पर छुट्टी मनाने के पीएम मोदी के आरोपों पर सिंघवी ने कहा, 'रक्षा मंत्रालय से संबंधित मुद्दों पर सिर्फ ऑफिशल ट्रिप होती है। एक सिटिंग प्रधानमंत्री वहां जाते हैं। उनके साथ जो जाता है, उसकी सूची होती है।'

Advertisement

तत्कालीन नौसेना के अफसरों ने किया पर्दाफाश: कांग्रेस

वहीं, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘राजीव गांधी जी के बारे में मोदी जी ने जो झूठ बोला उसका पर्दाफाश अब तक एडमिरल रामदास, पूर्व नौसेना अध्यक्ष व उस समय के फ्लीट ऑफिसर, कमांडिंग-इन-चीफ,दक्षिण नेवल कमांड, व. एडमिरल विनोद पसरीचा, कमांडिंग ऑफिसर INS विराट, वजाहत हबीबुल्लाह, प्रशासक लक्षद्वीप कर चुके हैं। सत्यमेव जयते।‘

राहुल ने पीएम मोदी को घेरा

अपने पिता राजीव गांधी पर दिए पीएम के बयान पर पलटवार करते हुए राहुल ने कहा, 'आपको राजीव गांधी की बात करनी है कीजिए, मेरी करनी है कीजिए, दिल खोलकर कीजिए लेकिन जनता को यह भी तो समझा दीजिए कि आपने राफेल मामले में क्या किया और क्या नहीं किया।'

कांग्रेस ने कहा-मोदी के पास बताने को कुछ नहीं

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी पूर्व पीएम राजीव गांधी का बचाव किया है। उन्होंने कहा, ‘मोदी, राजीव गांधी पर हमला कर रहे हैं क्योंकि उनके पास मतदाताओं के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए उनकी सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है। उन्होंने कहा, ‘वाइस एडमिरल (सेवानिवृत्त) विनोद पसरीचा ने टीवी चैनलों से कहा है कि यह झूठ है। राजीव गांधी एक आधिकारिक यात्रा पर थे। यह छुट्टी नहीं थी। तथ्य मोदी के लिए मायने नहीं रखते।’

'विफलताओं पर वोट मांग रहे हैं मोदी'

खेड़ा ने कहा कि मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो अपनी ‘विफलताओं’ पर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी, बेरोजगारी एवं राफेल विमान सौदा जैसे मुद्दे मोदी के लिए चर्चा का विषय नहीं हैं। खेड़ा ने कहा, ‘मोदी से इस सब के लिए राजीव गांधी को जिम्मेदार ठहरा सकते हैं। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया है कि राफेल से जुड़े दस्तावेज चोरी हो गए हैं। मोदी इसके लिए भी राजीव गांधी को जिम्मेदार ठहरा सकते है। या भगोड़े अपराधियों के लिए भी, जो एक लाख करोड़ रुपये के साथ भाग गए हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मोदी यह भी कह सकते है कि राजीव गांधी ने उनसे नोटबंदी करने के लिए कहा था।’ खेड़ा ने कहा कि मोदी बीते पांच सालों में ‘अपने मूर्खतापूर्ण कार्यों के लिए’ दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी व जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। बीते सप्ताह मोदी ने राजीव गांधी को ‘भ्रष्टाचारी नंबर 1’ कहा था।‘

पीएम मोदी ने राजीव पर यह कहा

पीएम मोदी ने बुधवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में कहा था, 'आज की पीढ़ी को कुछ सच्चाइयों से परिचित होना जरूरी है। कांग्रेस के नामदार मुझे गाली देने में कोई कमी नहीं रखते हैं। कांग्रेस के नामदार कह रहे हैं कि सेना किसी जागीर नहीं है। देश की रक्षा करने वाली सेना को अपनी जागीर कौन समझता है, यह मैं बताऊंगा। क्या आपने सुना है कि कोई अपने परिवार के साथ युद्धपोत से छुट्टियां मनाने जाए। यह हमारे ही देश में हुआ है।' पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के नामदार परिवार ने आईएनएस विराट का अपनी टैक्सी की तरह इस्तेमाल किया था। उसका अपमान किया था। यह बात तब की है, राजीव गांधी भारत के पीएम थे और 10 दिन की छुट्टियां मनाने निकले थे।‘

'पूर्व पीएम के ससुराल वाले भी छुट्टी पर'

पीएम मोदी ने कहा, 'आईएनएस विराट उस समय समुद्र की रखवाली के लिए तैनात था। उनके पूरे कुनबे को लेकर आईएनएस विराट खास द्वीप पर रुका और 10 दिन तक रुका रहा। राजीव गांधी के साथ छुट्टी मनाने वालों में उनके ससुराल वाले भी थे। क्या विदेशी लोगों को वॉरशिप पर ले जाकर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं किया था? नामदार परिवार की इस छुट्टी का किस्सा इतने पर खत्म नहीं होता, जिस द्वीप पर गांधी परिवार छुट्टी मनाने गया था, वहां रख-रखाव का काम भी नौसेना ने ही किया था। जब एक परिवार ही सर्वोच्च हो जाता है तो देश की सुरक्षा दांव पर लग जाती है।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, rajiv gandhi, ins viraat, vacation, pm modi, lok sabha elections
OUTLOOK 09 May, 2019
Advertisement