Advertisement
17 May 2018

कांग्रेस ने मोदी के ट्वीट का हवाला दे कर्नाटक के राज्यपाल को वापस बुलाने की मांग की

file photo

कांग्रेस ने गुरुवार को कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला को वापस बुलाने की मांग की। इसके लिए पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पुराने ट्वीट का हवाला दिया। मोदी ने 2011 में गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान कर्नाटक के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज को वापस बुलाने की मांग की थी।

मोदी ने 19 मई 2011 को ट्वीट कर कहा था कि कर्नाटक के राज्यपाल भारत की संघीय संरचना को नष्ट करने पर तुले हुए हैं। मैं प्रधानमंत्री के मांग करता हूं वे राष्ट्रपति से उन्हें वापस बुलाने को कहें। कांग्रेस के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर मोदी के इस ट्वीट को ‘वी एग्री’ लिखकर जारी किया है। मोदी और उनकी पार्टी ने तब आरोप लगाया था कि भारद्वाज राज्य की भाजपा की नेतृत्व वाली सरकार को परेशान करने के साथ पक्षपातपूर्ण रवैये से काम कर रहे हैं।


Advertisement

गौरतलब है कि गुरुवार को येदियुरप्पा ने कर्नाटक के 23 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। राज्यपाल ने उन्हें बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया है। उनके शपथ लेने का कांग्रेस और जेडीएस के विधायक व नेताओं ने विरोध किया है। इन नेताओं ने विधानसभा परिसर में धरना देकर अपना विरोध जताया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, sought, recall, Karnataka, Governor, Vajubhai Vala
OUTLOOK 17 May, 2018
Advertisement