कांग्रेस ने मोदी के ट्वीट का हवाला दे कर्नाटक के राज्यपाल को वापस बुलाने की मांग की
कांग्रेस ने गुरुवार को कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला को वापस बुलाने की मांग की। इसके लिए पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पुराने ट्वीट का हवाला दिया। मोदी ने 2011 में गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान कर्नाटक के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज को वापस बुलाने की मांग की थी।
मोदी ने 19 मई 2011 को ट्वीट कर कहा था कि कर्नाटक के राज्यपाल भारत की संघीय संरचना को नष्ट करने पर तुले हुए हैं। मैं प्रधानमंत्री के मांग करता हूं वे राष्ट्रपति से उन्हें वापस बुलाने को कहें। कांग्रेस के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर मोदी के इस ट्वीट को ‘वी एग्री’ लिखकर जारी किया है। मोदी और उनकी पार्टी ने तब आरोप लगाया था कि भारद्वाज राज्य की भाजपा की नेतृत्व वाली सरकार को परेशान करने के साथ पक्षपातपूर्ण रवैये से काम कर रहे हैं।
We agree! pic.twitter.com/ypC6JKXOU8
— Congress (@INCIndia) May 17, 2018
गौरतलब है कि गुरुवार को येदियुरप्पा ने कर्नाटक के 23 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। राज्यपाल ने उन्हें बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया है। उनके शपथ लेने का कांग्रेस और जेडीएस के विधायक व नेताओं ने विरोध किया है। इन नेताओं ने विधानसभा परिसर में धरना देकर अपना विरोध जताया।