भाजपा विरोधी दलों को एक मंच पर लाने की तैयारी में कांग्रेस
भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना द्वारा किए जा रहे विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर कांग्रेस ने साफ कर दिया कि देश में घृणा फैलाने वाली ताकतें मजबूत हो रही हैं और सरकार खामोश है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस शैतानी योजना को परास्त करने के कड़े कदम उठाने का दबाव बनाने के लिए समान विचारों वाले सभी दलों को साथ लाने की पहल करेगी। उन्होने कहा कि पार्टी इस शैतानी योजना को परास्त करने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिाक और प्रगतिशील ताकतों से संपर्क करेगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद की घटनायें गंभीर चिंता पैदा कर रही है।
शर्मा ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत की स्वच्छ छवि को धूमिल करने वाले तत्वों, संगठनों और ताकतों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जरूरत है। उन्होने कहा कि अपने विपरीत विचारों को व्यक्त करने के लिए कुछ लोगों के तोड़फोड़ का मार्ग अपनाने और संवेदनशील मुद्दों पर अनाप..शनाप बयानबाजी करने को बेहद परेशान करने वाला चलन करार दिये जाने संबंधी केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली के बयान से कांग्रेस संतुष्ट नहीं है।