Advertisement
20 June 2023

तीस लाख पद रिक्त, लेकिन भर्ती के नाम पर युवाओं की आंख में धूल झोंक रही सरकार: मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकारी विभागों में 30 लाख पद खाली होने के बावजूद केंद्र सरकार रिक्त पदों को भरने के नाम पर युवाओं की आंखों में धूल झोंक रही है।

खड़गे ने यह दावा भी किया कि केंद्र सरकार दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग की विरोधी है, जिस वजह से वह खाली पदों को नहीं भर रही है। खड़गे ने ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार की प्राथमिकता कभी भी ख़ाली पद भरने की नहीं रही है। 2014 के मुक़ाबले केंद्र सरकार में सिविलियन नौकरियों के ख़ाली पद दोगुना हो गए हैं। सरकारी महकमों में कुल मिलाकर 30 लाख़ पद ख़ाली हैं।’’

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया, ‘‘संवेदनहीन मोदी सरकार दलित विरोधी, आदिवासी विरोधी, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों की विरोधी है, तभी वह इन ख़ाली पदों को नहीं भर रही! कुछ हज़ार भर्ती पत्र बांटकर, मोदी जी वाहवाही बटोरने की क़वायद में, युवाओं की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं!’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, slams govt, vacancies, departments, Congress president Mallikarjun Kharge
OUTLOOK 20 June, 2023
Advertisement