Advertisement
22 July 2016

सबसे बड़े प्रदेश को जीतने कांग्रेस की बस यात्रा, 27 साल-यूपी बेहाल

google

इस यात्रा में उत्तर प्रदेश चुनाव की कमान संभालने वाले पार्टी के तीनों वरिष्ठ नेता गुुलाम नबी आजाद, शीला दीक्षित और राज बब्बर शामिल रहेंगे। पहले चरण में यह बस यात्रा दिल्ली से कानपुर तक की होगी। करीब 568 किलोमीटर की यह यात्रा चार जिलों से गुजरेगी। इसमें चुनाव समिति के प्रमुख संजय सिंह, पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप माथुर भी शामिल रहेंगे। 

सूत्रों के मुताबिक टिकट की मंशा पाले बैठे दावेदारों से कहा गया है कि वे यात्रा के रूट में पड़ने वाले पड़ावों में स्वागत समारोह में कोई खसर न छोड़ें। जमकर बस यात्रा का स्‍वागत किया जाए। यह यात्रा पहले दिन गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा से होकर मुरादाबाद पहुंचेगी और यहीं विश्राम करेगी। संजय सिंह ने कहा कि अगले दो दिनों में यह रामपुर, बरेली, हरदोई, कन्नौज और कानपुर को कवर करेगी। एजेंसी 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उत्‍तर प्रदेश, कांग्रेस, बस यात्रा, विधानसभा प्रचार, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, 27 साल-यूपी बेहाल, uttar pradesh, bus journey, rahul gandhi, sonia gandhi, gulam nabi azad, sanjay singh
OUTLOOK 22 July, 2016
Advertisement