Advertisement
10 September 2025

कांग्रेस ने अमेरिका को स्वाभाविक साझेदार बताने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष किया

कांग्रेस ने अमेरिका को भारत का स्वाभाविक साझेदार बताए जाने को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि क्या वे इतने स्वाभाविक साझेदार हैं कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 35 बार यह घोषणा कर दी कि उन्होंने भारत एवं पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करवाई।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से कहा है कि भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार हैं। अब सवाल यह है कि क्या वे इतने स्वाभाविक हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप ने 35 से अधिक विभिन्न अवसरों पर घोषणा की है कि उन्होंने व्यापार के लाभ का उपयोग करते हुए 10 मई की शाम को भारत-पाकिस्तान युद्धविराम कराया?"

 

Advertisement

दरअसल, खबर यह भी है कि डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी की जल्दी ही फोन पर बात भी हो सकती है। डोनाल्ड ट्रंप का अंदाज बीते कुछ दिनों से बदला नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि उनकी ओर से ही पीएम नरेंद्र मोदी को फोन किया जा सकता है। इसके अलावा मलयेशिया में आसियान देशों की समिट में दोनों नेताओं की मुलाकात हो सकती है। बता दें कि पिछले दिनों चीन के तियानजिन शहर में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन की मीटिंग में शी जिनपिंग, व्लादिमीर पुतिन और नरेंद्र मोदी एक मंच पर दिखे थे। इस तरह जिनपिंग के साथ मोदी का मंच पर दिखना अमेरिका के लिए एक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, PM Narendra Modi, America, natural partner
OUTLOOK 10 September, 2025
Advertisement