Advertisement
14 August 2021

कांग्रेस ने साधा PM मोदी पर निशाना, कहा- यूपी चुनाव आते ही आ गई विभाजन की याद

FILE PHOTO

रविवार को 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लाल किले से देशवासियों को संबोधित करेंगे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में मनाए जाने का ऐलान पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस ने पीएम पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री पहले पाकिस्तान को उसके स्वतंत्रता दिवस और राष्ट्रीय दिवस पर बधाई देते हैं। फिर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नजदीक आने पर विभाजन को याद करते हैं।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा के 'विभाजनकारी छल-कपट' की पोल अब खुल चुकी है। सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री के एक पुराने ट्वीट और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को लिखे गए उनके पत्र को साझा करते हुए ट्वीट किया, 'विभाजनकारी छल-कपट की पोल खुली, अब देश को नही बरगला सकते। 22 मार्च को पाकिस्तान को बधाई। याद रहे 22 मार्च वो दिन है जब मुस्लिम लीग ने (22 मार्च, 1940) बंटवारे का प्रस्ताव पारित किया था। पिछले 14 अगस्त को भी पाक को बधाई। उत्तर प्रदेश का चुनाव आते ही विभाजन की याद आई। वाह साहेब!’

सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री का जो ट्वीट साझा किया, वह 14 अगस्त, 2015 का है। इसमें उन्होंने पाकिस्तान को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। सुरजेवाला ने जिस पत्र का हवाला दिया, वह प्रधानमंत्री ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष को वहां के ‘राष्ट्रीय दिवस’ पर लिखा था। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह घोषणा करने से पहले इस पर माफी मांगनी चाहिए थी कि उनके ‘वैचारिक पूर्वजों’ और मुस्लिम लीग के कारण ही देश का बंटवारा हुआ।

Advertisement

खेड़ा ने दावा किया, ‘इनके वैचारिक पूर्वजों और मुस्लिम लीग ने मिलकर जो माहौल बनाया था उस वजह से बंटवारा हुआ। इन्हें पहले माफी मांगनी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘बंटवारे के समय मेरे परिवार के 14 सदस्य मारे गए थे। ये कौन होते हैं हमारी टीस दूर करने वाले? इनकी वजह से मेरी टीस है और आज यह टीस फिर बढ़ रही है।’

शनिवार को पीएम मोदी ने घोषणा की कि 14 अगस्त को लोगों के संघर्षों और बलिदान की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बंटवारे के दर्द को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। विभाजन के चलते सामने आई नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, targeted, PM, Modi, memory, partition, UP, elections
OUTLOOK 14 August, 2021
Advertisement