Advertisement
17 January 2022

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना; कहा- 84% परिवारों की आय में गिरावट आई, मध्यम वर्ग को कोई राहत नहीं

FILE PHOTO

देश में अरबपतियों की संपत्ति बढ़ने संबंधी एक रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार ने महामारी के समय अपने ‘मित्र’ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया और आम लोगों को कोई राहत नहीं दी। कांग्रेस ने मांग की है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम की जाएं और आवश्यक वस्तुओं पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर घटाई जाए।

वित्त वर्ष 2023 के लिए केंद्रीय बजट की घोषणाओं से कुछ दिन पहले, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र की खराब आर्थिक नीति के कारण देश में बेरोजगारी दर 7 फीसदी और थोक महंगाई दर बढ़कर 13.56 प्रतिशत  हो गई है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर 74+ पर आ गया, 84 प्रतिशत परिवारों की आय 2021 में घट गई जबकि कुछ लोगों की संपत्ति नौ गुना बढ़ गई।

कांग्रेस ने मांग की कि जिस तरह कॉरपोरेट टैक्स को 30 फीसदी से घटाकर 22 फीसदी किया गया है,, उसी तरह मध्यम और निम्न आय वर्ग को भी राहत दी जानी चाहिए। पार्टी ने मांग की कि सरकार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 25 रुपये प्रति लीटर की कमी करनी चाहिए, जबकि आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी दरों को या तो छूट दी जानी चाहिए या इन्हें तर्कसंगत बनाया जाना चाहिए क्योंकि इन वस्तुओं पर उच्च दरें 'प्रतिगामी' हैं।

Advertisement

वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा, "देश में 84 फीसदी घरों की आय 2021 में घटी, लेकिन साथ ही भारतीय अरबपतियों की संख्या 102 से बढ़कर 142 (39 फीसदी की वृद्धि) हो गई। कि 142 भारतीय अरबपतियों के पास कुल 719 अरब अमेरिकी डॉलर (53 लाख करोड़ रुपये से अधिक) की संपत्ति है। देश के सबसे अमीर 98 लोगों की कुल संपत्ति, सबसे गरीब 55.5 करोड़ लोगों की कुल संपत्ति के बराबर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, Modi government, households, income, declined, middle class
OUTLOOK 17 January, 2022
Advertisement