Advertisement
15 October 2019

कपिल सिब्बल की पीएम मोदी को सलाह- ‘अभिजीत बनर्जी को सुनिए और काम पर लग जाइए’

File Photo

नोबेल पुरस्कार पाने वाले अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी के बहाने कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। देश की अर्थव्यवस्था को लेकर अभिजीत बनर्जी के बयानों का हवाला देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पेशे से वकील कपिल सिब्बल ने कहा है कि मोदी सरकार को अब काम पर लग जाना चाहिए और तस्वीरें कम खिंचवानी चाहिए। इससे पहले सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी पर तंज कसा था।

भारतीय अर्थव्यवस्था डगमगाती स्थिति में है- सिब्बल

कपिल सिब्बल ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से कहा, 'क्या मोदी जी सुन रहे हैं? अभिजीत बनर्जी ने कहा है। भारतीय अर्थव्यवस्था डगमगाती स्थिति में है। आंकड़ों में राजनीतिक हस्तक्षेप होता है, औसत शहरी और ग्रामीण उपभोग घट गया है जो सत्तर के दशक के बाद कभी नहीं हुआ और हम सब संकट में हैं।’ उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ‘काम पर लग जाइए, तस्वीरें कम खिंचवाइए।'

Advertisement

जानें क्या बोले थे राहुल गांधी

वहीं, कल यानी सोमवार को राहुल गांधी ने कहा था, 'अभिजीत बनर्जी को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार जीतने पर बधाई। अभिजीत ने 'न्याय' की अवधारणा में मदद की जो गरीबी को नष्ट करने और भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की शक्ति थी। इसके बजाय अब हमारे पास मोदीनॉमिक्स है, जो अर्थव्यवस्था को नष्ट कर रही है और गरीबी को बढ़ा रही है।'

अभिजीत बनर्जी ने क्या दिया थाबयान

नोबेल पुरस्कार जीतने वाले भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था डगमगाती स्थिति में है। उन्होंने कहा कि इस समय उपलब्ध आंकड़ें यह भरोसा नहीं जगाते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था जल्द पटरी पर आ सकती है। बनर्जी ने अमेरिका से एक समाचार चैनल को बताया, ‘पिछले पांच-छह वर्षों में, हमने कम से कम कुछ विकास तो देखा, लेकिन अब वह आश्वासन भी खत्म हो गया है।’

अभिजीत बनर्जी को साल 2019 के लिए अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार  

बता दें कि भारतीय-अमेरिकी अभिजीत बनर्जी को साल 2019 के लिए अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है। उन्हें यह पुरस्कार फ्रांस की एस्थर डुफ्लो और अमेरिका के माइकल क्रेमर के साथ संयुक्त रूप से दिया जाएगा। उन्हें यह पुरस्कार वैश्विक स्तर पर गरीबी उन्मूलन के लिए किए गए कार्यों के लिए मिलेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, targets, PM, kapil Sibal, spoke, Modi, Listen to, Abhijeet Banerjee, get to work
OUTLOOK 15 October, 2019
Advertisement