Advertisement
19 November 2018

सीताराम केसरी को 'दलित' बताने पर कांग्रेस ने पीएम मोदी को बंगारू लक्ष्मण के बहाने घेरा

File Photo

पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच बयानबाजी हमेशा की तरह तीखी हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में रैली के दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम केसरी को दलित बताया तो अब कांग्रेस ने उनकी इसी गलती पर उन्हें घेर लिया है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा कि क्या ये सच नहीं कि जब भारतीय जनता पार्टी के पहले और एकलौते दलित अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण का निधन हुआ तो उनके अंतिम संस्कार में लालकृष्ण आडवाणी के अलावा कोई और पार्टी का बड़ा नेता मौजूद नहीं था। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह भाजपा ने अपने संस्थापक सदस्यों लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी की उपेक्षा की, भारत में किसी पार्टी ने ऐसा नहीं किया। किसी छत्तीसगढ़ की रैली में सीताराम केसरी को दलित बताया जबकि केसरी दलित नहीं थे बल्कि वे पिछड़े समाज से थे। सीताराम केसरी बिहार के दानापुर के रहने वाले थे।


Advertisement

बंगारू लक्ष्मण थे भाजपा के एकलौते दलित अध्यक्ष

अगर बंगारू लक्ष्मण की बात करें तो वह बीजेपी के एकलौते ऐसे अध्यक्ष रहे, जो दलित समुदाय से आते थे। वह 2000-2001 के बीच बीजेपी के अध्यक्ष रहे। 1 मार्च 2014 को 74 साल की उम्र में उनका निधन हुआ था।

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा था?

पीएम मोदी ने भाषण में कहा था, 'मेरा सवाल है कि पांच साल के लिए इस परिवार से बाहर के एक व्यक्ति को अध्यक्ष बनाकर देख लीजिए। देश को पता है कि सीताराम केसरी दलित, पीड़ित और शोषित समाज से आए हुए व्यक्ति को पार्टी अध्यक्ष से कैसे हटाया गया था? कैसे बाथरूम में बंद कर दिया गया था? कैसे दरवाजे से निकालकर फुटपाथ पर फेंक दिया गया था? इसके बाद मैडम सोनिया जी को बैठा दिया गया था।' इससे पहले पीएम मोदी को जवाब देते हुए पी चिदंबरम ने ट्वीट में 15 अध्यक्षों का जिक्र किया था, जो नेहरू गांधी परिवार से नहीं थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, pm modi, sitaram kesari, dalit, bangaru laxman
OUTLOOK 19 November, 2018
Advertisement